विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम से तृणमूल कांग्रेस ने की अवकाश की मांग

पश्चिम सिंहभूम जिला तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल मीटिग बुधवार को हुई। इसका संयोजन कोऑर्डिनेटर तृणमूल युवा कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अमृत मांझी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:59 PM (IST)
विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम से तृणमूल कांग्रेस ने की अवकाश की मांग
विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम से तृणमूल कांग्रेस ने की अवकाश की मांग

जासं, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल मीटिग बुधवार को हुई। इसका संयोजन कोऑर्डिनेटर तृणमूल युवा कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अमृत मांझी ने किया। वर्चुअल मीटिग में भागीदारी सुनिश्चित करने वाले तृणमूल कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों ने नौ अगस्त को अगस्त क्रांति व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से अवकाश की घोषणा करने की मांग पर बल दिया और नौ अगस्त को जिले में पार्टी की ओर से अगस्त क्रांति व विश्व आदिवासी दिवस को शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग व सरकार द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का पालन करते हुए मनाने का निर्णय लिया। इसमें मुख्य रूप से पार्टी के सन्नी सिकू, राधामोहन बनर्जी, अंसार अहमद, महेंद्र जामुदा, बालेमा कुई, शैली शैलेन्द्र सिकू, मनोज जामुदा, उपेंद्र सिकू, नारायण सिंह पुरती, रमेश तामसोय, गुरुचरण सिकू, जेराई हेम्ब्रम, रंजन मुंदुईया, विनीत लागुरी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी