जीवन की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें ग्रामीण : दीपक बिरुवा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर चाईबासा प्रखंड अंतर्गत हरिला पंचायत के सिंहपोखरिया ग्राम स्थित उत्क्रमित आदर्श विद्यालय सिंहपोखरिया में Þसरकार आपके द्वारÞ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:32 PM (IST)
जीवन की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें ग्रामीण : दीपक बिरुवा
जीवन की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें ग्रामीण : दीपक बिरुवा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर चाईबासा प्रखंड अंतर्गत हरिला पंचायत के सिंहपोखरिया ग्राम स्थित उत्क्रमित आदर्श विद्यालय सिंहपोखरिया में Þसरकार आपके द्वारÞ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों को सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने के साथ-साथ पेंशन, राशन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दीपक बिरुवा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अपर उपायुक्त इंदु गुप्ता एवं हरीला पंचायत के मुखिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिरुवा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आप सभी क्षेत्रवासियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं क्षेत्र में रह रहे असहाय वृद्ध एवं विधवा माताओं को सरकारी राशन एवं पेंशन उपलब्ध करवाने हेतु किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आप अपने जीवन की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर सकेंगे एवं सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित करते हुए आप सबों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है, जिसका एक मात्र मकसद है कि आमजनों की पहुंच सरकार तक सुगमता के साथ उपलब्ध हो। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है जहां पर आप अपनी समस्याओं का अविलंब समाधान पा सकते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा ऐसी कोई भी समस्या ज्ञात होती है जिसका समाधान कार्यक्रम स्थल पर संभव नहीं है वैसी समस्याओं का निदान जिला स्तर/ प्रखंड स्तर से तय समय में सुनिश्चित किया जाएगा।

----------------

कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा एवं उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने विभिन्न विभागों के द्वारा उपलब्ध परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया। आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत गायत्री हांसदा, जानकी पुरती, नंदी बानरा, बुद्धनी गोप को चावल, कृषि विभाग के द्वारा बलभद्र सवैयां, जनार्दन सवैयां व सिद्धेश्वर कालुण्डिया को नेपसेक स्प्रेयर एवं गंगाराम सवैयां, राजू कुदादा, केदारनाथ कालुण्डिया को खरपतवार नाशक एवं बीज उपचार दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आदर्श ग्राम निर्माण को लेकर गठित उत्पादक समूह के 3 महिला समूहों को व्यवसाय हेतु निर्मित दुकान की चाभी प्रदान की गई। कार्यक्रम में वृद्ध एवं चल पाने में असमर्थ लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वाकिग स्टिक एवं बैशाखी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में इन विभागों के द्वारा लगाया गया स्टॉल

कार्यक्रम में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, आत्मा कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नियोजन कार्यालय आदि के द्वारा जन समस्याओं के निष्पादन हेतु स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में इनकी भी रही उपस्थिति

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम स्थल पर डीआरडीए निदेशक प्रभात कुमार बर्दियार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, जिला उद्योग केंद्र चाईबासा के महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती बाड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, आत्मा निदेशक पंकज कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक खुशेन्द्र सोनकेसरी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह, सदर अंचलाधिकारी गोपी उरांव, जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन, जेएसएलपीएस जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र जारिका उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी