उप निर्वाचन पदाधिकारी ने नप चुनाव को लेकर की बैठक

उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय तिर्की एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चक्रधरपुर अभय कुमार झा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद चुनाव की तैयारी संबंधित बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:01 PM (IST)
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने नप चुनाव को लेकर की बैठक
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने नप चुनाव को लेकर की बैठक

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय तिर्की एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चक्रधरपुर अभय कुमार झा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद चुनाव की तैयारी संबंधित बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि चक्रधरपुर नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र के 46 बूथों का उप निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा जायजा लिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि चक्रधरपुर नगर परिषद में इसी वर्ष 2020 को नगर परिषद चुनाव संपन्न कराया जाना है। उक्त परिपेक्ष्य में सभी बूथों को मूलभूत सुविधाओं से सुदृढ़ रखना है। ऐसे बूथ जिन्हें किसी कारणवश ध्वस्त कर दिया गया है उसकी जगह पर कोई और स्थान को चिन्हित किया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चक्रधरपुर अभय कुमार झा ने कहा कि चक्रधरपुर नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर अभी से तत्परता से तैयारी शुरू करनी है। सभी कर्मी इसपर ध्यान दें और इमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें। मौके पर नगर परिषद चक्रधरपुर के कर्मी, वार्ड परिषद, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी