बच्ची को जिदा समझ रातभर सीने से लगाकर सोती रही मां

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के चांपीला गांव के बुरुसाई टोला में करंट लगने से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। मौत के एक घंटे बाद परिवार वालों ने बच्ची को घर के पीछे जमीन पर पड़ा हुआ देखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:46 PM (IST)
बच्ची को जिदा समझ रातभर सीने से लगाकर सोती रही मां
बच्ची को जिदा समझ रातभर सीने से लगाकर सोती रही मां

संवाद सूत्र, कुमारडुंगी (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के चांपीला गांव के बुरुसाई टोला में करंट लगने से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। मौत के एक घंटे बाद परिवार वालों ने बच्ची को घर के पीछे जमीन पर पड़ा हुआ देखा। बच्ची जिदा है बोलकर मां ने उसे सीने से लगाकर एक रात गुजारी। दूसरे दिन पता चला की बच्ची मर चुकी है। बुरुसाई निवासी कृष्णा पिगुवा पत्नी सोमवारी कुई के बार-बार मना करने के बाद भी घर में बिजली कनेक्शन लिया था। बिजली कनेक्शन वाले तार को मजबूत करने के लिए एक नंगा जीआइ तार भी साथ में खींचा गया था। वही तार आधा में टूटकर ईमली पेड़ से लटक कर एक साइकिल को छू रहा था। मंगलवार की शाम करीब छह बजे कृष्णा पिगुवा की सात वर्षीय बेटी रोशनी पिगुवा खेलते हुए घर के पीछे आ गई। वहां उसने साइकिल को जैसे ही पकड़ा करंट उसके पूरे शरीर में आ गया। करंट की चपेट में आने से रोशनी ने उसी जगह तड़प तड़पकर अपनी जान गवां दी। एक घंटे तक बेटी के घर नहीं आने से कृष्णा ने खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान देखा कि घर के पीछे वह अचेत होकर पड़ी हुई है। वहां जाकर देखा कि रोशनी साइकिल में लिपटी हुई है। जो जीआई तार के संपर्क में है। पहले डंडे से कृष्णा ने तार को दूर हटाया। इसके बाद बच्ची को गोद में ले लिया। कृष्णा ने बताया कि बच्ची को गोद में लेते ही मुझे भी करंट का झटका लगा। बच्ची को घर ले गया। जहां उसकी मां ने उसे जिदा समझकर अपनी गोद में लेकर सो गई। बुधवार की सुबह रोशनी का पेट व गला काला पड़ गया था। रोशनी बिजली की चपेट में आकर मर चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने बिना किसी को जानकारी दिए शव को जला दिया। बच्ची की मौत के बारे में पुलिस प्रशासन और ना ही बिजली विभाग को जानकारी दी गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस और विभाग के लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी