रेंगाड़बेड़ा के ग्रामीणों ने किया उजाला महिला समिति का बहिष्कार

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : प्रखंड के पोखरपी पंचायत में मंगलवार को रेंगाड़बेड़ा में ग्रामीण मुंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:57 PM (IST)
रेंगाड़बेड़ा के ग्रामीणों ने किया उजाला महिला समिति का बहिष्कार
रेंगाड़बेड़ा के ग्रामीणों ने किया उजाला महिला समिति का बहिष्कार

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : प्रखंड के पोखरपी पंचायत में मंगलवार को रेंगाड़बेड़ा में ग्रामीण मुंडा रसिका बोबोंगा की अध्यक्षता में स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को लेकर ग्राम सभा हुई। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने एक स्वर में उजाला महिला समिति द्वारा राशन कार्डधारियों को कई माह से राशन व केरोसिन से वंचित रखने, सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने, कई कार्डधारियों का राशन कार्ड जबरन अपने पास रखने व राशन कार्डधारियों को धमकी देने का आरोप लगाकर भविष्य में राशन का उठाव नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि उजाला महिला समिति के खिलाफ विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई करवाई नहीं किए जाने से ग्रामीण काफी नाराज हैं। इसके पहले 16 सितंबर को बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने स्वयं गांव पहुंचकर जांच की और आरोपों को सही पाया। मौके पर ग्रामसभा में 3 प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें उजाला महिला समिति से राशन का उठाव नहीं करने, समिति द्वारा माह मार्च एवं मई के सरकारी राशन केरोसिन की कालाबाजारी की जांच कर उजाला महिला समिति का लाइसेंस रद करने व वर्तमान में उक्त राशन दुकान को निकटतम के राशन दुकान में टैग करने उजाला महिला समिति के दुकान का लाइसेंस रद कर कोल्हान महिला समिति उइसिया को दुकान आवंटित करने की मांग करते हुए जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया है। ग्रामसभा में पारित मांग पत्र में मानकी निरंजन बोबोंगा, वार्ड सदस्य बहदुल्ला बोबोंगा, सूरज बोबोंगा, लोती गौड़, राखी नाग, रसिका बोबोंगा, बनमाली गोप, बड़कुंवर पुरती, नामसी कुई, सुखमति बोबोंगा, जुनाय बोबोंगा सहित 219 राशन कार्डधारियों के हस्ताक्षर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी