शहीद की पत्नियों को किया सम्मानित

सीआरपीएफ 174 बटालियन की ओर से पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:20 PM (IST)
शहीद की पत्नियों को किया सम्मानित
शहीद की पत्नियों को किया सम्मानित

संस, चाईबासा : सीआरपीएफ 174 बटालियन की ओर से पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर कमांडेंट डा. प्रेमचंद ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन की एक मात्र कंपनी के 21 जवानों की गश्ती दल ने हॉट-स्प्रिंग लद्दाख में चीनी सेना के एक बहुत बड़े दस्ते के आक्रमण को विफल किया तथा मातृ भूमि की रक्षा करते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्रांणों की आहुति दे दी थी। इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने व उनके पराक्रम को याद करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 21 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत बटालियन की ओर से डोमरडीहा गांव के शहीद फूल सिंह देवगम तथा उलिहातु गांव के शहीद मोतीलाल पूर्ति की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही शहीदों की पत्नी वीर नारी मंजू देवगम व अलीसा को सीआरपीएफ की ओर से सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी