कुछ दिन और सतर्क रहें तो कोरोना को हरा देंगे चाईबासावासी

पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना वायरस अब पूरी तरह बैकफुट पर आ गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है। जिले में दो प्रखंड मझगांव व बंदगांव में वर्तमान में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। वहीं तीन प्रखंडों में एक-एक सक्रिय केस है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:58 PM (IST)
कुछ दिन और सतर्क रहें तो कोरोना को हरा देंगे चाईबासावासी
कुछ दिन और सतर्क रहें तो कोरोना को हरा देंगे चाईबासावासी

जासं, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना वायरस अब पूरी तरह बैकफुट पर आ गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है। जिले में दो प्रखंड मझगांव व बंदगांव में वर्तमान में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। वहीं, तीन प्रखंडों में एक-एक सक्रिय केस है। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का स्पष्ट कहना है कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्कता जरूरी है। कोरोना के संक्रमण को उसके अंत के करीब मानकर हमें लापरवाही नहीं बरतनी है। अभी हमें पूरी सतर्कता के साथ कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार का पालन करना चाहिए। कुछ लोग कोरोना को समाप्ति के करीब मानकर एहतियात बरतने में लापरवाही कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं मालूम कि ये लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती हैं। आगामी दिनों में दीपावली और छठ जैसे महापर्व हैं। ऐसे में अगर हम लापरवाह हुए तो इन त्योहारों का मजा किरकिरा हो जाएगा।

-------------

पश्चिमी सिंहभूम का रिकवरी रेट 97.1

पश्चिमी सिंहभूम के संदर्भ में बात करें तो कोरोना के खिलाफ जंग में सात महीने पूरे हो चुके हैं और आठवां महिना जारी है। हमारे लिए राहत की बात यह है कि जिले का रिकवरी दर 97.1 है जोकि झारखंड के रिकवरी दर 92.92 की तुलना में काफी अच्छा है। इसी तरह मृत्यु दर 0.8 है। कोरोना के सक्रिय मामले आज 100 के नीचे आ गये हैं। जबकि पहले यह गये हैं। एक समय यह संख्या काफी ऊपर चली गयी थी। प्रतिदिन मामलों की संख्या तीन अंकों से घटकर दहाई में आ गई है। दो दिन तो केवल 5-5 सक्रिय केस ही सामने आये थे।

------------

कोरोना संक्रमण को शीघ्र समाप्त करने के लिए बरतनी होगी सावधानी

कोरोना को शीघ्र समाप्त करने के लिए यह जरूरी है कि सभी लोग तरीके से मास्क पहनें, मास्क से मुंह और नाक को ढके रखें। बात करते समय भी मास्क नहीं उतारें। मुंह और नाक को नहीं छुएं। बार-बार हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोएं। आपस में दो गज की सुरक्षित दूरी रखें और खांसते तथा छींकते हुए बाजू से बचाव करें तो कोरोना को फैलाव को आसानी से रोका जा सकता है।

---------

कोरोना का आंकड़ा वर्तमान में सक्रिय केस ------ कुल पॉजिटिव केस ---------- कुल मौतें

बदगांव - 0 135 0 बड़ाजामदा - 21 751 8

चक्रधरपुर -15 692 8 गोइलकेरा - 1 118 1

जगन्नाथपुर - 1 199 1 झींकपानी - 6 126 0

खुंटपानी - 2 67 0 कुमारडुंगी - 12 105 0

मझगांव -0 59 0 मंझारी - 8 109 0

मनोहरपुर -24 371 1 चाईबासा -5 1363 17

सोनुवा -8 143 0 तांतनगर -11 49 0

टोंटो -1 55 0 ---------------------------------------------------------------------------

कुल संदिग्ध मरीजों से ली गई सेंपल संख्या - 141048 कुल पॉजिटिव केस ---------------------------- 4355

कुल नेगेटिव केस ------------------------------ 136369 कुल लंबित रिपोर्ट ----------------------------- 324

chat bot
आपका साथी