कांग्रेसियों ने उपवास रखकर मनाया किसान अधिकार दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को कांग्रेसियों ने किसान अधिकार दिवस मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:44 PM (IST)
कांग्रेसियों ने उपवास रखकर मनाया किसान अधिकार दिवस
कांग्रेसियों ने उपवास रखकर मनाया किसान अधिकार दिवस

जासं, चाईबासा : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को कांग्रेसियों ने किसान अधिकार दिवस मनाई। शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया। इस दौरान किसानों और कृषि कार्य के लिए किए गए दोनों महान हस्तियों पर चर्चा हुई। साथ ही वर्तमान में भी किसानों के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरी है। कृषि कानून 2020 के विरोध में जिला की पंचायत एवं बूथ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। प्रखंडों में किसानों को जागरूक किया गया था। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई व अंबर राय चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रजक, जितेंद्र नाथ ओझा, शंकर बिरूली, अनीता सुम्बरुई, अनामिका सरकार, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक शिवकर बोयपाई, सह-संयोजक बालेमा कुई, विवेक विशाल प्रधान, प्रदीप विश्वकर्मा, सपना बांकिरा, नंदलाल गोप, मनीषा आईंद, बीएन पुरती, रामेश्वर बांदा, दिकू सवैयां, चंद्रमोहन गौड़, जयप्रकाश लागुरी, बालेश्वर हेंब्रम, नीति गोडसोरा, सूरज सुंडी, संजय कुमार, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुशील दास, राजू कारवां आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार झा ने किया।

chat bot
आपका साथी