प्रसाद वितरण कर किया गया सेवा शिविर का समापन

संसू नोवामुंडी बड़ाजामदा में बुधवार को श्रावणी मेले को लेकर लगे सेवा शिविर का समापन पूज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:02 PM (IST)
प्रसाद वितरण कर किया गया सेवा शिविर का समापन
प्रसाद वितरण कर किया गया सेवा शिविर का समापन

संसू, नोवामुंडी : बड़ाजामदा में बुधवार को श्रावणी मेले को लेकर लगे सेवा शिविर का समापन पूजा-अर्चना के बाद कर दिया गया। दरअसल मुर्गा महादेव मंदिर आने वाले कांवरियां दलों की सेवा के लिए छात्र युवा विकास मंच गठित की गई थी। छात्र युवा विकास मंच प्रत्येक साल अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर पिछले 22 साल से कांवरिया दल की सेवा की कर रही है। पंडित पुरुषोत्तम पाठक उर्फ लालू पंडित ने बताया कि शिवभक्त शिवालयों पर आने के पहले छात्र युवा विकास मंच ने शिविर का उद्घाटन किया था। श्रवणी महीने के अंतिम सोमवार को शिविर कार्य खत्म हो चुका है। इससे बुधवार को शिविर में पूजा-अर्चना के बाद समापन कर दिया गया। समापन पूजा के दौरान छात्र युवा विकास मंच के सदस्यों ने मुंह में मास्क लगाकर शारीरिक दूरी पालन कर बैठे हुए थे। समापन कार्यक्रम के बाद मंच द्वारा लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। शिविर में कांवरिया दल सेवा के लिए मंच के विजय बोदरा, विनोद साहू, मणिशंकर प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी