कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर : प्रताप कटियार

भाजपा झींकपानी प्रखंड कमेटी की ओर से चोया गांव में प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर नायक की अध्यक्षता में कृषि गोष्ठी एवं कृषि संयंत्र अन्नदाता पूजन कार्यक्रम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:40 PM (IST)
कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर : प्रताप कटियार
कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर : प्रताप कटियार

जागरण संवाददाता, चाईबासा : भाजपा झींकपानी प्रखंड कमेटी की ओर से चोया गांव में प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर नायक की अध्यक्षता में कृषि गोष्ठी एवं कृषि संयंत्र अन्नदाता पूजन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कृषि विधेयक 2020 के बारे में उपस्थित ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं को कृषि विधेयक के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कृषि विधेयक में पारित संबंधित पत्रक वितरण किया गया। जिला महामंत्री प्रताप कटियार न कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि विधेयक 2020 कांग्रेस ने अपने 2014 के लोकसभा चुनाव के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था और जब यह विधेयक पारित हो गया है तो यही कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे हैं तो इसका अर्थ स्पष्ट है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है और भाजपा जो कहती है वह करती है। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मनोज लेयांगी ने कहा कि आज जो विधेयक पारित हुआ है इससे हमारे क्षेत्र के किसानों को कई लाभ होने जा रहा है। पूर्व में जब किसान अपनी उपज को लैंपस के माध्यम से सरकार को देते थे तो उसके भुगतान में काफी समय लगता था इस नियम के आने से अब किसानों को 3 दिन के भीतर खाते में भुगतान मिलेगा। गोष्ठी में जय किशन बिरुली, अनंत सयनम, घासीराम, नित्यानंद खंडाइत, श्याम लाल दास, हरीश मुंडा, रेंगो सुंडी, पप्पू महतो, आकाश मुंडा, महेश निषाद, राजेश पुरती, गोपाल महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी