खेतों में बसती है भारत की आत्मा : अनूप सुल्तानियां

भाजपा जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री की अध्यक्षता में कृषि विधेयक को लेकर संगोष्ठी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:48 PM (IST)
खेतों में बसती है भारत की आत्मा : अनूप सुल्तानियां
खेतों में बसती है भारत की आत्मा : अनूप सुल्तानियां

जासं, चाईबासा : भाजपा जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री की अध्यक्षता में कृषि विधेयक को लेकर संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता अनूप सुल्तानियां ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब किसानों और दलितों के हित में कृषि के उपज को बढ़ावा देने के लिए और कृषि उपज का सही दाम किसानों को दिलाने के लिए यह संशोधन बिल लाया है। भारत कृषि आधारित देश है। भारत की आत्मा गांव के खेतों में बसती है इसीलिए कृषि और गांव का विकास ऐसे विधेयक से होगा। भाजपा युवा नेता चंदन झा ने कहा कि कृषि विधेयक देश के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। मौके पर पंकज टोप्पो, शैलेश कुमार, कुंदन महतो, नीतीश पटेल, अनूप कारवां, अमित सिंह, मणिकांत पोद्दार, अक्षय कुमार, मुकेश, कालिदी, मनीष कुमार, सूरज सिंह, रौनक लकड़ा, सचिन पुरती आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी