सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला सात माह से मानदेय

सदर अस्पताल प्रांगण में गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंड के आउटसोर्सिंग कर्मियों के प्रतिनिधियों की बैठक जातरू कारवां की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:18 PM (IST)
सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला सात माह से मानदेय
सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला सात माह से मानदेय

जासं, चाईबासा : सदर अस्पताल प्रांगण में गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंड के आउटसोर्सिंग कर्मियों के प्रतिनिधियों की बैठक जातरू कारवां की अध्यक्षता में हुई। इसमें आउटसोर्सिंग कर्मियों की तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कृष्णा मुखी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ और इसको लेकर यदि किसी प्रकार का पत्राचार या धरना-प्रदर्शन किया जाता है तो ठेकेदार द्वारा काम से बैठा देने की धमकी दी जा रही है। चितरंजन बिरूवा ने कहा कि जबतक हम संगठित नहीं होंगे तबतक हमारा शोषण निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब समय की पुकार है कि हमें संगठित होना होगा। रूपेश कारवां ने कहा कि कोरोना महामारी में भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी दिनरात अपने काम पर डटे हुए हैं पर हमारे मानदेय को लेकर सरकार एवं ठेकेदार गंभीर नहीं दिखाई देते हैं। बैठक में मुख्य रूप से अरविंद लोहार, सचिन ठाकुर, बलराम दास, आशीष कुमार गोस्वामी, विमलेश कुमार गोप, जीवनलता पुरती, सुखमती होनहागा, सुनीता मकडी, भवेश चंद्र हेंब्रम, विजय चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी