केंद्र सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा : मधु कोड़ा

केंद्र सरकार की ओर से कोरोनाकाल में झारखंड जैसे पिछड़े राज्य से गलत और अलोकतांत्रिक तरीके से अचानक 1417 करोड़ रुपये आरबीआइ के माध्यम से डीवीसी का बकाया राशि के रूप में वसूली किया जाना गलत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:22 PM (IST)
केंद्र सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा : मधु कोड़ा
केंद्र सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा : मधु कोड़ा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : केंद्र सरकार की ओर से कोरोनाकाल में झारखंड जैसे पिछड़े राज्य से गलत और अलोकतांत्रिक तरीके से अचानक 1417 करोड़ रुपये आरबीआइ के माध्यम से डीवीसी का बकाया राशि के रूप में वसूली किया जाना गलत है। केंद्र सरकार द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया गया है। इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा। उक्त बातें कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। वहीं, पश्चिम सिंहभूम के पर्यवेक्षक सह कोल्हन कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश तिवारी ने चाईबासा दौरे के दौरान कहा कि केंद्र सरकार और केंद्रीय उपक्रमों के पास झारखंड का करीब 75 हजार करोड़ रुपये का बकाया है लेकिन केंद्र सरकार ने इस राशि को देने की बजाय संकट की इस घड़ी में झारखंड जैसे पिछड़े राज्य से गलत तरीके से 1417 करोड़ रुपये आरबीआइ के माध्यम से कटवा लिया गया। इतनी बड़ी राशि से कोरोना काल में मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण और अन्य जांच की व्यवस्था हो सकती थी। प्रेस कांफ्रेंस में कार्यकारी अध्यक्ष अंबर राय चौधरी, भगवान शर्मा, रामाशंकर व त्रिशानु राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी