प्रत्येक प्रखंड में किसानों के उत्पादन समूह का गठन करें कृषि पदाधिकारी : अनन्य मित्तल

ारखंड कृषि ऋण माफी अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को झींकपानी आनंदपुर तांतनगर मंझगांव के प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा आनंदपुर एवं तांतनगर के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के साथ-साथ झींकपानी व मझगांव के सहायक तकनीकी प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:09 PM (IST)
प्रत्येक प्रखंड में किसानों के उत्पादन समूह का गठन करें कृषि पदाधिकारी : अनन्य मित्तल
प्रत्येक प्रखंड में किसानों के उत्पादन समूह का गठन करें कृषि पदाधिकारी : अनन्य मित्तल

जागरण संवाददाता, चाईबासा : झारखंड कृषि ऋण माफी अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को झींकपानी, आनंदपुर, तांतनगर, मंझगांव के प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा आनंदपुर एवं तांतनगर के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के साथ-साथ झींकपानी व मझगांव के सहायक तकनीकी प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा झींकपानी प्रखंड के दो तथा तांतनगर प्रखंड के तीन किसानों को ऋण माफी का स्वीकृति पत्र भी बांटा है। सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में कृषि, आत्मा, भूमि संरक्षण, उद्यान, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता, मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह प्रशस्ति पत्र बांटे गये। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना तहत प्रत्येक प्रखंड में क्रमवार 2 पंचायतों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उपायुक्त ने लिमिटेड कंपनी के निर्माण का पुरजोर समर्थन करते हुए बताया कि वर्तमान समय में 322 छोटे-छोटे किसानों के द्वारा चक्रधरपुर में लिमिटेड कंपनी का निबंधन कराया गया है। इस प्रयास को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाए और किसानों के उत्पाद समूह का गठन सुनिश्चित करते हुए किसानों के आय को बढ़ाने का कार्य किया जाए ताकि लघु एवं सीमांत किसान भी आत्मनिर्भर हो सकें। उपायुक्त ने उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित कार्य यथा बागवानी, माली, ऑल, मिर्ची, फूल आदि की खेती से संबंधित प्रशिक्षण को नियमित रूप से संचालित करने का भी निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी