प्रत्येक शनिवार को शहर में वनवे का होगा ट्रायल : डीसी

चाईबासा में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए बहुत जल्द शहर में वन वे लागू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:41 PM (IST)
प्रत्येक शनिवार को शहर में वनवे का होगा ट्रायल : डीसी
प्रत्येक शनिवार को शहर में वनवे का होगा ट्रायल : डीसी

संवाद सहयोगी, चाईबासा : चाईबासा में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए बहुत जल्द शहर में वन-वे सिस्टम लागू हो सकता है। जिला प्रशासन फिलहाल ट्रायल के तौर पर अगले कुछ शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर वन-वे सिस्टम को लागू करने जा रहा है। अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे हमेशा के लिए प्रभावी किया जाएगा। मंगलवार को समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने सभी सदस्यों से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिना हेलमेट के पेट्रोप पंप पर वाहन सवार लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। साथ ही साथ समाहरणालय में भी बिना हेलमेट किसी को भी वाहन लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कार चालक को भी बिना सीट बेल्ट के समाहरणालय में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सख्ती से कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक माह दो दिन जिला परिवहन पदाधिकारी इन कार्यों की मॉनिट¨रग करेंगे।

सितंबर में हुई 4 सड़क दुर्घटनाएं, दो की मौत

बैठक में सितंबर माह में हुए सड़क हादसों की समीक्षा की गई। बताया गया कि इस माह मात्र 4 दुर्घटनाएं हुई हैं। इन हादसों में 2 लोगों की मृत्यु हुई है। दंडात्मक कार्रवाई में बिना हेलमेट 25 , बिना बीमा 8, बिना लाइसेंस 8, बिना फिटनेस 15 तथा नशे में वाहन चलाते 2 लोग पकड़े गए हैं। बैठक में उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ मार्ग (बंदगांव में) में प्रत्येक 10 किलोमीटर पर थाने का फोन नंबर एवं दूरी संबंधित बोर्ड, मोबाईल नंबर आदि का उल्लेख करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। कहा कि टेबो घाटी में क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत जल्द की जाए। हाटगम्हरिया- जैंतगढ़ मार्ग में व्याप्त गड्ढों की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कोर्ट रोड व अमलटोला मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की। इस पर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इस पर पहल की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गड़देशी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव, एनएच के कार्यपालक अभियंता, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, गिरिधारी पारीख, प्रदीप अग्रवाल, पीआइयू टीम के देवाशीष साहु, आनंद आर्य, अरुण ¨सह, कुबेर महतो, सालेन पूर्ति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी