बुढ़ाकमान गांव में डायरिया की चपेट में करीब 20 लोग

जगन्नाथपुर के बुढ़ाकमान गांव में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है। रोजाना दो से तीन लोग डायरिया से आक्रांत होकर बीमार पड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:13 PM (IST)
बुढ़ाकमान गांव में डायरिया की चपेट में करीब 20 लोग
बुढ़ाकमान गांव में डायरिया की चपेट में करीब 20 लोग

संवाद सूत्र जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के बुढ़ाकमान गांव में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है। रोजाना दो से तीन लोग डायरिया से आक्रांत होकर बीमार पड़ रहे हैं। रविवार को भी बुढ़ाकमान की सहिया बेलमती सिकु ने गांव से तीन डायरिया आक्रांत मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। शनिवार को एक और बीते मंगलवार को तीन लोगों को भर्ती किया गया है। अब तक आठ डायरिया आक्रांत मरीजों का फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में इलाज चल रहा है। वहीं, 6 मरीज स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा जांच के बाद घर पर दवा ले रहे हैं। इसके अलावा अन्य चार मरीज अपने स्तर से झोलाछाप डाक्टर व जैंतगढ़, चम्पुआ से उपचार करा रहे हैं। बुढ़ाकमान गांव तोडांगहातु पंचायत क्षेत्र में पड़ता है। कुल मिलाकर करीब 20 लोग अब तक डायरिया की चपेट में आ चुके हैं।

----------------------

बुढ़ाकमान गांव में लगा हेल्थ कैम्प, 113 लोगों का हुआ चेकअप

बुढ़ाकमान में डायरिया के फैलने की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एक हेल्थ कैम्प टीम गठित कर बुढ़ाकमान गांव भेज दी है। हेल्थ कैम्प टीम के डा. इकबाल, सीएचओ दिव्यारानी मालवा, एएनएम सोना बोदरा, एमपीडब्लू देवव्रत घोष तथा चालक बंशी गोप ने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को शिविर लगाया। डा. इकबाल ने गांव में दो मरीज सुखमती पुरती व रामसिंह सिकु को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर बेहतर उपचार के लिए रेफर किया। शिविर में मौसमी बीमारी से संबंधित लगभग 113 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा और डाक्टरी सलाह दी गई। मेडिकल टीम के अनुसार गांव में कई लोगों ने बरसाती मशरुम खाया है। हो सकता है इसी वजह से समस्या आ गई होगी।

----------------------

स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की सूची

सुखमती सिकु, रामसिंह पुरती, नीलम सिकु, नीलम तिरिया, रजनी सिकु, आरती मुण्डा, सुखमती तिरिया, बुधराम सिकु, शिलवंती सिकु व बुधराम सिकु। गांव में इलाजरत : बुधराम पुरती, सावित्रि सिकु, छात्र शुरु सिकु, गुरुवारी पुरती, राजु सिकु, सोनाराम सिकु, कमलेश सिकु, रजनी सिकु, सुखमती तिरिया, सपना तिरिया, रंजिता खंडाईबुरु, आशवंती तिरिया आदि।

chat bot
आपका साथी