मंझारी में दूसरे दिन भी अवैध महुआ शराब के खिलाफ चला अभियान

मंझारी थाना के उकुमाडकम्म गांव के पुलबासा गांव में मंगलवार को अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त करने के बाद बुधवार को फिर मंझारी पुलिस ने पुलबासा गांव के उत्तर दिशा में करीब आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे सैकड़ों मिट्टी के बर्तन में रखे हुए महुआ-जावा को नष्ट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:09 PM (IST)
मंझारी में दूसरे दिन भी अवैध महुआ शराब के खिलाफ चला अभियान
मंझारी में दूसरे दिन भी अवैध महुआ शराब के खिलाफ चला अभियान

संवाद सहयोगी, तांतनागर : मंझारी थाना के उकुमाडकम्म गांव के पुलबासा गांव में मंगलवार को अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त करने के बाद बुधवार को फिर मंझारी पुलिस ने पुलबासा गांव के उत्तर दिशा में करीब आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे सैकड़ों मिट्टी के बर्तन में रखे हुए महुआ-जावा को नष्ट किया। मंझारी थाना प्रभारी पी. लकड़ा ने कहा कि मंगलवार को पुलिस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल बन गया था। बुधवार सुबह गुप्त सूचना मिली कि पुलबासा गांव में नदी के दूसरी तरफ अवैध महुआ शराब बनाने का भट्टा लगा हुआ है। तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो सैकड़ों लीटर तैयार अवैध महुआ शराब बरामद किया। जिसे अन्य स्थानों में सप्लाई किया जाना था। इसके अलावा मिट्टी के बर्तन में सैकड़ों किलो जावा महुआ रखा हुआ था। सभी को जवानों द्वारा तोड़कर जमीन में बर्बाद कर दिया गया। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही घटना स्थल से सभी लोग फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी प्रकार लगातार अवैध शराब की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगा। साथ ही इस कारोबार में शामिल लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

chat bot
आपका साथी