लापता केरा लागुरी व उसके परिवार की टोह लेने बाईहातु गांव पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र जगन्नाथपुर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:16 AM (IST)
लापता केरा लागुरी व उसके परिवार की टोह लेने बाईहातु गांव पहुंची पुलिस
लापता केरा लागुरी व उसके परिवार की टोह लेने बाईहातु गांव पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, पुलिस निरीक्षक झींकपानी मनोज कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश खावास एवं सशस्त्र बलों के साथ टोंटो थाना के बाईहातु टोला-इचाकुटी पहुंची। यहां पुलिस छानबीन करते हुए केरा लागुरी के घर पहुंची। पुलिस ने केरा लागुरी व उसकी पत्नी के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। पड़ोसियों एवं गांव की महिलाओं ने बताया कि केरा लागुरी अपने परिवार के साथ ओडिशा काम करने के लिए चला गया है। जानकारी हो कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टोंटो के बाईहातु के इचाकुटी निवासी केरा लागुरी, उसकी पत्नी एवं उसकी करीब साल की बेटी गांव में नहीं है। हो सकता है वह किसी अनहोनी घटना की शिकार तो नहीं हो गई होगी। पुलिस को परिवार के गांव से लापता होने की भी सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस गांव पहुंची। पूरे परिवार सहित केरा लागुरी का लापता होने के संबंध में टोंटो थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस हर बिन्दु पर गहन छानबीन कर रही है। डेढ़ माह से लापता है केरा व उसका परिवार

टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु निवासी केरा लागुरी व उसकी पत्नी समेत उनके तीन मासूम बच्चे पिछले डेढ़ माह से गायब हैं। रिशतेदारों ने पत्ती-पत्नी समेत तीनों मासूम बच्चों की हत्या कर शव को गायब कर देने की आशंका जताई थी। इसी मामले की जांच करने पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव पहुंचे तो पड़ोसियों ने बताया की केरा अपने परिवार के साथ दो-तीन माह पहले ओड़िशा काम करने के लिए गया है। केरा लागुरी का ससुराल भी बड़बील में ही है।

chat bot
आपका साथी