विराट ¨हदू संगठन ने लिया श्मशान काली मंदिर को साफ करने का संकल्प

संस, चाईबासा : श्रीश्री भूतनाथ श्मशान काली मंदिर व मुक्तिधान के आसपास की साफ-सफाई को लेकर स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:23 PM (IST)
विराट ¨हदू संगठन ने लिया श्मशान काली मंदिर को साफ करने का संकल्प
विराट ¨हदू संगठन ने लिया श्मशान काली मंदिर को साफ करने का संकल्प

संस, चाईबासा : श्रीश्री भूतनाथ श्मशान काली मंदिर व मुक्तिधान के आसपास की साफ-सफाई को लेकर संगठनों के हाथ बढ़ने लगे हैं। हर कोई अब चाहने लगा है कि इसकी सफाई बहुत ही जरूरी हो गई है। जल्द इसकी सफाई नहीं होती है तो आने वाले समय में मंदिर व मुक्तिधाम आने के लिए एक बार सोचना पड़ेगा। इसलिए कम से कम इसके लिए ¨हदू समाज को तो आगे आना चाहिए। क्योंकि जब तक ¨हदू समाज आगे नहीं आएगा तब तक मुक्तिधाम के सामने पहाड़नुमा कचरा को हटाया नहीं जाएगा। इसको लेकर बुधवार को श्मशान काली मंदिर परिसर में विराट ¨हदू युवा संगठन की बैठक हुई। इसमें मंदिर की साफ-सफाई विराट ¨हदू संगठन के बैनर तले करने का निर्णय लिया गया। मंदिर की सफाई के लिए संगठन नगर पर्षद पर दबाव बनाएगी, ताकि मुक्तिधाम व आसपास की सफाई जल्द से जल्द कराई जा सके। बैठक में जय गिरी, अविनाश यादव, सुजीत, चंदन पांडेय, मोहित शर्मा, विजय तुरी, संजय तुरी, रोहित साव, आशीष मौर्य, संजू यादव, शिव झा व गणेश मंदिर बड़ीबाजार के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी