चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021-23 का चुनाव आज

चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021-23 का चुनाव रविवार को स्थानीय रवींद्र भवन में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:28 PM (IST)
चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021-23 का चुनाव आज
चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021-23 का चुनाव आज

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021-23 का चुनाव रविवार को स्थानीय रवींद्र भवन में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदान निष्पक्ष व सुचारु रूप से चले इसके लिए शनिवार देर शाम तक सभी 26 प्रत्याशियों के साथ मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनूप कुमार सुल्तानियां व उपचुनाव पदाधिकारी नितिन प्रकाश तथा जय प्रकाश मुंधड़ा ने बैठक की। बैठक में प्रत्याशियों को मतदान से लेकर मतगणना तक की सारी प्रक्रिया बताई गई, ताकि किसी प्रत्याशी को चुनाव की प्रक्रिया के बारे में समझने में कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन चुनाव प्रचार में मतदाताओं के घर व प्रतिष्ठान जाकर अंतिम समय तक अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह रंधावा ने मतदाता विनय कुमार ठाकुर के आवास जाकर हाथ जोड़कर समर्थन मांगा। विनय ठाकुर ने भी पूरी तरह प्रत्याशी को आश्वस्त किया कि मत तुम्हें ही मिलेगा। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार सतीश करनानी ने मतदाता राम स्वरूप अग्रवाल से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। बता दें कि चाईबासा चैंबर का चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि सभी 17 पदों के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी पदों पर सीधे प्रत्याशियों की लड़ाई है। क्योंकि इस बार सभी मतदाता खामोश बैठे हैं। खुलकर किसी के साथ अभी तक नहीं आए कि इनका ज्यादा समर्थन और इनका कम है। इसलिए रविवार को होने वाले चुनाव में सभी की निगाहें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए किसके सेहरा बंधता और कौन निराश होकर जाता कहना मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी