बड़बिल प्रीमियर लीग के लिए पांच खिलाड़ी 5-5 हजार में बिके

संवाद सूत्र, बड़बिल : बड़बिल में आइपीएल की तर्ज पर 28 अक्टूबर से बड़बिल प्रीमियर लीग शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:14 PM (IST)
बड़बिल प्रीमियर लीग के लिए पांच खिलाड़ी 5-5 हजार में बिके
बड़बिल प्रीमियर लीग के लिए पांच खिलाड़ी 5-5 हजार में बिके

संवाद सूत्र, बड़बिल : बड़बिल में आइपीएल की तर्ज पर 28 अक्टूबर से बड़बिल प्रीमियर लीग शुरू हो रही है। टूर्नामेंट के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, आयोजक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बड़बिल विकास महल सभागार में आयोजक ब्रदरहुड क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतियोगिता के लिए कुल 231 आवेदकों (189 स्थानीय और 42 जिले के अन्य क्षेत्र) के खिलाड़ियों की नीलामी की गई। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चली नीलामी प्रक्रिया में 80 स्थानीय खिलाड़ी और 17 जिले के अन्य क्षेत्र के खिलाड़ियों की कीमत लगी। वहीं पांच खिलाड़ी पांच-पांच हजार रुपये में बिके। श्रीगणेश लॉजिस्टिक ने सूरज ¨सह को, एजे फिटनेस ने पप्पू परिदा और कमर अशफाक को, बड़बिल टाइगर ने हरप्रीत ¨सह को, सामल ऑटो ने प्रमोद नायक को पांच हजार रुपये में खरीदा। वहीं गुर¨वदर ¨सह को कलिंगा सिजलर्स ने 4 हजार 900 और हरप्रीत ¨सह को सुमित एकादश ने 4 हजार 800 रुपये में अपने नाम किया। निलामी की न्यूनतम समर्थन राशि 300 रुपये रखी गई थी। नीलामी प्रक्रिया में बीसीसी अध्यक्ष संजय कुमार नायक, महासचिव राशिद अहमद, उपाध्यक्ष देवरंजन नायक, संयुक्त सचिव नौशाद हुसैन, कोषाध्यक्ष रसानंद बेहेरा, राजेश बिनानी, मोहन गुप्ता, संजीव साहू सहित भारी संख्या में समिति सदस्य, फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी