मुकाबले को तैयार सरकारी स्कूलों की बैंड पार्टियां

पश्चिम ¨सहभूम के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बीच शनिवार को अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता रखी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:02 PM (IST)
मुकाबले को तैयार सरकारी स्कूलों की बैंड पार्टियां
मुकाबले को तैयार सरकारी स्कूलों की बैंड पार्टियां

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम ¨सहभूम के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बीच शनिवार को अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता रखी गई है। पहली बार हो रही अंतर विद्यालय स्तरीय इस प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग ने सारी तैयारी कर ली है। मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में सुबह 11 बजे से यह प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें प्रत्येक दल में अधिकतम 25 सदस्य हो सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक बैंड दल को अधिकतम 10 मिनट का समय धुन बजाने के लिए दिया जाएगा। जिलास्तर पर चयनित बैंड दल को 19 नवंबर को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। इसमें नौंवी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं शिरकत कर सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि भारत सरकार से जिला, राज्य, जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन करने को दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में पश्चिम ¨सहभूम में भी इसका आयोजन मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय में शनिवार को किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजेता का चयन करने के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली जिलास्तर पर सर्वश्रेष्ठ बैंड धुन का चयन करेगी। विजेता टीम 19 नवंबर को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय बैंड धुन प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता केवल नौंवी, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए होगी।

chat bot
आपका साथी