कुपोषण से मुक्ति के पौष्टिक आहार जरुरी : अनिता

संवाद सहयोगी, चाईबासा : झारखंड ट्राईवल डेवलपमेंट सोसाईटी जेटीडीएस कल्याण विभाग की ओर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:56 PM (IST)
कुपोषण से मुक्ति के पौष्टिक आहार जरुरी : अनिता
कुपोषण से मुक्ति के पौष्टिक आहार जरुरी : अनिता

संवाद सहयोगी, चाईबासा : झारखंड ट्राईवल डेवलपमेंट सोसाईटी जेटीडीएस कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को खुंटपानी प्रखंड के बड़ालगिया पंचायत के जोगीदारु गांव में पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन भी पंचायत में आयोजित किया गया। इस मौके पर जेटीडीएस के जिला परियोजना प्रबंधक अनिता मंजू हेस्सा ने कहा कि पोषण माह के तहत गांव के सभी महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे जागरूक किया जाना जरुरी है। पौष्टिक आहार माताओं व बच्चों को शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। पश्चिम ¨सहभूम जिला कुपोषण के सबसे ज्यादा शिकार हैं। इसलिए पोषण माह के तहत लोगों को इसके लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पोषण माह का खास उद्देश्य प्रसव के समय जच्चा-बच्चा की सुरक्षा अति आवश्यक है। जिससे जन्म लेने वाले बच्चे को कुपोषण से रक्षा किया जा सके। वहीं महिलाओं व किशोरियों में खून की कमी आम रुप से देखी जा रही है। पौष्टिक आहार से इसे दूर किया जा सकेगा। हम अपने शरीर की रक्षा खुद करना सीखें जिससे हम और हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके। इस मौके पर सुभवेष घोष, मनमोहन कुमार, चन्द्रमोहन चातार, महेश ¨पगुवा, लालमोहन ¨पगुवा, संजय ¨पगुवा, जयमुनी हेस्सा, सुकरमुनी हेस्सा, चांदो ¨पगुवा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी