टेंपो व बोलेरो के धक्के से युवक की मौत

जैंतगढ़-मझगांव मुख्य सड़क खुटियापदा गांव के पास स्कूल चौक पर टेंपो और बोलेरो का धक्का लगने से खुटियापदा गांव के 38 वर्षीय बीरेंद्र बारीक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:16 AM (IST)
टेंपो व बोलेरो के धक्के से युवक की मौत
टेंपो व बोलेरो के धक्के से युवक की मौत

संसू, जैंतगढ़ : जैंतगढ़-मझगांव मुख्य सड़क खुटियापदा गांव के पास स्कूल चौक पर टेंपो और बोलेरो का धक्का लगने से खुटियापदा गांव के 38 वर्षीय बीरेंद्र बारीक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार रात 8 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरेंद्र बारीक चौक स्थित एक दुकान पर सामान लाने के लिए गया था। सामान लेने के बाद वह सड़क के किनारे ही खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैंतगढ़ की ओर से एक टेंपो एक गाय और एक बछड़ा लेकर मझगांव की ओर जा रहा था। टेंपो में लाइट नहीं थी उसके पीछे एक बोलेरो गाड़ी लाइट जलाकर उसे रास्ता दिखा रहा था। स्कूल चौक पर पहुंचने पर पहले टेंपो ने बीरेंद्र बारीक को धक्का दे दिया। इससे बीरेंद्र बारीक सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही बोलेरो उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। घटना होते ही लोग वहां जुट गए और बीरेंद्र बारीक को देखने लगे। इसी मौके का फायदा उठाकर टेंपो और बोलेरो दोनों फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना को दी। सूचना पाकर एएसआइ उमेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे बिरेन्द्र बारीक को उठाकर चांपुआ अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बीरेंद्र बारीक को मृत घोषित कर दिया। शव चांपुआ अस्पताल में है सुबह पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी