आज से शुरू होगी यूनियन की 150 किलोमीटर की पदयात्रा

पश्चिम ¨सहभूम की विभिन्न कंपनियों के विरोध में झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की पदयात्रा आज से।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:39 PM (IST)
आज से शुरू होगी यूनियन की 150 किलोमीटर की पदयात्रा
आज से शुरू होगी यूनियन की 150 किलोमीटर की पदयात्रा

संस, चाईबासा : पश्चिम ¨सहभूम की विभिन्न कंपनियों के विरोध में झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की ओर से 27 सितंबर से 150 किलोमीटर पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। पदयात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष जॉन मीरन मुंडा करेंगे। मुंडा ने बताया कि पश्चिम ¨सहभूम जिला पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स देता है परंतु यहां के लोग आजादी के 70 वर्षो बाद भी काफी पिछड़े हुए हैं। यहां के आदिवासी विकास के नाम पर शोषित हैं। उनकी जमीनों पर खदान एवं कल-कारखाने संचालित हैं पर उनका हक उन्हें नहीं मिल रहा है और जमीन मालिक लकड़ी, दातून, पत्ता बेचने और दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। यहां के जमीन मालिक भूख और गरीबी से तबाह हैं। अपने हक-अधिकार की लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से नहीं जानने के कारण लाभ नहीं ले पा रहे हैं। रघुवर दास की सरकार के द्वारा ईज डुइंग ऑफ बिजनेस नीति के लागू करने से मजदूरों के ऊपर शोषण जुल्म बढ़ गया है। मजदूर पहले ठेकेदारों की दबंगई से तबाह थे अब सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन करने से कंपनी प्रबंधन को और ज्यादा शोषण करने की छूट मिल गई है। मजदूर अपनी मजदूरी बढ़ाने, बोनस, पीएफ, चिकित्सा आदि सुविधा प्राप्त करने के सवाल पर बात नहीं रख पाते हैं।

chat bot
आपका साथी