राशन कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय घेरा

नोवामुंडी प्रखंड के पोखरपी पंचायत के रेंगाड़बेड़ा गांव में दो महीने के राशन सामग्री से वंचित लाभुकों ने उजाला महिला समिति के विरोध में सोमवार को हाथ में थाली-लोटा लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:54 PM (IST)
राशन कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय घेरा
राशन कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय घेरा

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के पोखरपी पंचायत के रेंगाड़बेड़ा गांव में दो महीने के राशन सामग्री से वंचित लाभुकों ने उजाला महिला समिति के विरोध में सोमवार को हाथ में थाली-लोटा लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह सहायक प्रखंड गोदाम प्रबंधक रविन्द्र सिंहदेव को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रैली में शामिल कार्डधारी लाभुकों ने हाथ में बैनर, लाल झंडे और थाली लेकर तोड़ेतोपा से पैदल चलकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे थे। रेंगाड़बेड़ा के राशन कार्डधारियों ने उजाला महिला समिति के खिलाफ राशन केरोसीन में हेराफेरी करने और कार्डधारियों के साथ दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाकर अपना राशन का कोटा उइसिया गांव के कोल्हान महिला समिति के पास टैग करने की मांग को लेकर कई बार जिला उपायुक्त, जगन्नाथपुर एसडीओ और नोवामुंडी सीओ को शिकायत पत्र सौंपकर धरना -प्रदर्शन कर चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी व थाना प्रभारी को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था। बाद में सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील चंद्र ने ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए रेंगाड़बेड़ा के लाभुकों का राशन कार्ड उजाला महिला समिति से हटाकर उइसिया के कोल्हान महिला समिति राशन दुकान में दो महीने जून और जुलाई महीने के लिए टैग कर दिया था। चर्चा है कि कोल्हान महिला समिति से रेंगाड़बेड़ा के लाभुकों को जून और जुलाई दो महीने की राशन मिलने के बाद इनका टैग वापस कर दिया गया। रेंगाड़बेड़ा के लाभुक इन्हीं दो महीने के राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाकर उजाला महिला समिति से दोबारा हिस्सा मांग रहे हैं। अदिवासी क्रांतिकारी महासभा जिलाध्यक्ष मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में सोमवार को आयोजित प्रदर्शन के दौरान गोमा बोबोंगा, मुकेश बोबोंगा, मुकुंद बोबोंगा, बुधराम बोबोंगा, सोमवारी बोबोंगा, सुरेखा गोप, नानिका बोबोंगा, सुंदर बोबोंगा, मेंजो बोबोंगा, ललिता बोबोंगा, शीलवंती बोबोंगा, जनिका बोबोंगा, मेंचो बोबोंगा आदि लाभुक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी