चाईबासा में कोरोना से मृत लोगों के शवों को सम्मान देने की कवायद शुरू

पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित मुक्तिधाम के बगल में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शवों को सम्मान देने की कवायद जिला प्रशासन नगर परिषद व मुक्तिधाम समिति ने शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:49 PM (IST)
चाईबासा में कोरोना से मृत लोगों के शवों को सम्मान देने की कवायद शुरू
चाईबासा में कोरोना से मृत लोगों के शवों को सम्मान देने की कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित मुक्तिधाम के बगल में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शवों को सम्मान देने की कवायद जिला प्रशासन, नगर परिषद व मुक्तिधाम समिति ने शुरू कर दी है। सोमवार को दैनिक जागरण अखबार में प्रमुखता से छपी खबर 'मुक्तिधाम में कोरोना से मृत के शवों को जलाने की अनुमति नहीं' पर जिला प्रशासन, नगर परिषद चाईबासा व मुक्तिधाम समिति सक्रिय हो गई है। सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक के नेतृत्व में चाईबासा मुक्तिधाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सदर एसडीओ शशींद्र कुमार बड़ाईक, चाईबासा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, नगर परिषद के नगर प्रबंधक ज्योति पुंज व मुक्तिधाम समिति के राधेश्याम अग्रवाल, नितिन प्रकाश, मधुसूदन अग्रवाल व विकास चंद्र मिश्रा उपस्थित थे। सभी ने सबसे पहले मुक्तिधाम का गहनता से अवलोकन किया। इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरे लोगों के शवों को जलाने के लिए रोरो नदी किनारे जगह चिह्नित की गई। साथ ही नगर परिषद की ओर से उस एरिया की अच्छे से साफ-सफाई की गई और उस जगह को घेराबंदी कराने की एसडीओ ने बात कही। एसडीओ शशींद्र बड़ाईक ने बताया कि कोविड से मरे लोगों के शवों के लिए मुक्तिधाम के नीचे जगह सुनिश्चित की गई है। स्थल की साफ-सफाई कराकर घेराबंदी करा दी जा रही है, ताकि कोविड शवों का सम्मान जनक तरीके से संस्कार किया जा सके। मुक्तिधाम में सामान्य मृत शवों को जलाया जाएगा। मुक्तिधाम के पास कोविड से मरे लोगों के शवों को जलाने के लिए नगर परिषद की ओर से फ्लैक्स बोर्ड भी लगा दिया गया है, ताकि किसी को असमंजस की स्थिति में न रहना पड़े। मुक्तिधाम में सामान्य व कोविड शवों को एक साथ जलाना संभव नहीं है क्योंकि मुक्तिधाम में चार स्टॉफ रातों-दिन सुरक्षा की दृष्टि से काम करते है। इन स्टॉफ की आज के समय में सुरक्षा भी बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी