चाईबासा मंडलकारा में पुलिस का छापा, खाली हाथ निकली बाहर

मंडलकारा चाईबासा में पुलिस टीम की छापेमारी सुबह लगभग तीन बजे की गई। छापेमारी के दौरान खैनी गुटका के अलावा कुछ बरामद नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:38 PM (IST)
चाईबासा मंडलकारा में पुलिस का छापा, खाली हाथ निकली बाहर
चाईबासा मंडलकारा में पुलिस का छापा, खाली हाथ निकली बाहर

जागरण संवाददाता, चाईबासा : मंडलकारा चाईबासा में पुलिस टीम की छापेमारी सुबह लगभग तीन बजे की गई। छापेमारी के दौरान खैनी, गुटका के अलावा कुछ बरामद नहीं हुआ। सदर डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि जिला दंडाधिकारी उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के आदेशानुसार सदर एसडीओ सचिंदर बड़ाईक समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम ने शामिल होकर मंडल कारा के सभी बंदियों के वार्डों में औचक और सघन छापेमारी की। कहीं से भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। इसमें पुरुष के 12 वार्ड महिला के एक वार्ड एवं क्वारंटाइन के 3 वार्ड में अलग-अलग टीम के द्वारा छापेमारी की गई। वहां किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हुआ है। छापेमारी लगभग तीन घंटे तक चली। उसके बाद टीम वापस निकल गई। साथ ही हिदायत भी दिया गया कि किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सामान किसी जरिए से भी बंदी अंदर लाने की कोशिश ना करें। अच्छा व्यवहार रखेंगे तो जेल की सजा में रियायत भी दी जाती है।

chat bot
आपका साथी