चाईबासा में 42 अखाड़ा में पूजे गये श्री राम और हनुमान

रामनवमी का त्योहार बुधवार को चाईबासा में सादगी से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण ना ही कोई जुलूस निकला और ना ही कोई महावीरी झंडा निकला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:22 PM (IST)
चाईबासा में 42 अखाड़ा में पूजे गये श्री राम और हनुमान
चाईबासा में 42 अखाड़ा में पूजे गये श्री राम और हनुमान

जागरण संवाददाता, चाईबासा : रामनवमी का त्योहार बुधवार को चाईबासा में सादगी से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण ना ही कोई जुलूस निकला और ना ही कोई महावीरी झंडा निकला। चाईबासा में कुल 42 अखाड़ों में पूजा-अर्चना की गई। रामनवमी के सभी कार्यक्रम चाईबासा में सभी ने अपने-अपने अखाड़ों में मास्क पहनकर व हाथों को सैनिटाइज कर पूजा की। रामनवमी को लेकर चाईबासा के अमलाटोला स्थित हनुमान मंदिर, अमलाटोला स्थित बाबा मंदिर, न्यू कॉलोनी नीमडीह स्थित बाल मंडली, शीतला मंदिर, गांधीटोला के हनुमान मंदिर, बागुन सुम्बरूई रोड स्थित हनुमान मंदिर के अलावा शहर के 42 अखाड़ों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। अमलाटोला के बाबा मंदिर में बाजा की व्यवस्था थी, जो पूजा व आरती के दौरान बजाया गया। इसके अलावा राम भक्तों की ओर से ना ही कोई दिखावा और ना ही कोई उत्साह देखने को मिला। महावीर मंडल चाईबासा की ओर से शाम 5 बजे मोटरसाइकिलों से अलग-अलग टीम बनाकर 42 अखाड़ों का निरीक्षण गहनता से किया गया। यह निरीक्षण रात 9 बजे तक चलता रहा। यहां पर महावीर मंडल की टीम सर्वश्रेष्ठ झंडा, सर्वश्रेष्ठ बाजा, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन व सर्वश्रेष्ठ मंदिर साज-सज्जा को देखा और परखा। क्योंकि इसी के आंकलन से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। महावीर मंडल की टीम में अध्यक्ष चंदन पांडेय, महामंत्री राकेश पांडेय, उपाध्यक्ष रवि रजक, रितेश कुमार, रोहित श्रीवास्तव, सोनू यादव, मंत्री अंबर कुमार मधुर, विवेक सिन्हा, विशाल साव, अंकित साह, कोषाध्यक्ष संजू यादव, प्रेस प्रवक्ता समीर पॉल, कार्यकारिणी सदस्य में अक्षय खत्री, विक्की चरण रजक, सूरज सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, आलोक झा, रितेश शर्मा, पंकज सिंह, शैलेश वाजपेयी व कृष्णा भुईया शामिल थे।

chat bot
आपका साथी