बाजार के बीचों-बीच चलाए जा रहे हेलमेट चेकिंग को भाजपा नेता ने ठहराया गलत

पुलिस प्रशासन के द्वारा चक्रधरपुर बड़ा बाजार में चलाए जा रहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:41 PM (IST)
बाजार के बीचों-बीच चलाए जा रहे हेलमेट चेकिंग को भाजपा नेता ने ठहराया गलत
बाजार के बीचों-बीच चलाए जा रहे हेलमेट चेकिंग को भाजपा नेता ने ठहराया गलत

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : पुलिस प्रशासन के द्वारा चक्रधरपुर बड़ा बाजार में चलाए जा रहे हेलमेट जांच अभियान को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है। ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, दवाई नहीं मिल रही है, लोग मर रहे हैं। झारखंर प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन है और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा हुई है। चक्रधरपुर में लोग घरों से नही निकल रहे हैं, यदि कोई निकल भी रहा है तो आवश्यक कार्य हेतु। ऐसे में चक्रधरपुर की पुलिस की संवेदना देखिए कि वे बाजार के बीचोंबीच हेलमेट जांच अभियान चला रहे हैं। लोग घर से क्यों बाहर निकले हैं, उनकी क्या समस्या है, इसकी जानकारी पुलिस नही ले रही, बल्कि यह कहती है कि हेलमेट पहन कर क्यों नहीं निकले। चलो गाड़ी साइड में खड़ा करो और 500 से 1000 रुपये तक का चालान कटवाओ। उस व्यक्ति के पास पैसा है या नहीं, उसके घर में खाने की व्यवस्था हुई है या नही, उसके घर मे कोई बीमार तो नही है, इसकी जानकारी न लेकर हेलमेट की जानकारी लेती है। क्योंकि हेलमेट न पहनना जैसे देश में सबसे बड़ा अपराध हो गया हो। वह भी बाजार के बीचों बीच, जबकि नियमानुसार शहर के बीचों-बीच हेलमेट जांच करने का प्राविधान ही नहीं है। उन्होंने वरीय पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना काल में तो ऐसा कार्य न हो। पुलिस जनता को कानून का पाठ अवश्य पढ़ाए, परंतु समय देखकर। किसी के घर में मातम हो और हम जाकर वहां ताली बजाएं यह कतई अच्छी बात नही। उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने कही।

chat bot
आपका साथी