सांसद ने टीएमएच में 1.16 लाख का बिल माफ कराया

सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने एक फिर टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) जमशेदपुर में इलाजरत एक गरीब और बेबस परिवार की मददगार बन उनके मेडिकल फीस को माफ करवाने का सराहनीय कार्य किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST)
सांसद ने टीएमएच में 1.16 लाख का बिल माफ कराया
सांसद ने टीएमएच में 1.16 लाख का बिल माफ कराया

संसू, जगन्नाथपुर : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने एक फिर टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) जमशेदपुर में इलाजरत एक गरीब और बेबस परिवार की मददगार बन उनके मेडिकल फीस को माफ करवाने का सराहनीय कार्य किया है। रेल क्षेत्र डांगोवापोसी के मुखी समाज का एक गरीब कमजोर दंपती अपनी एक साल कि बेटी कृति मुखी का इलाज जमशेदपुर के टीएमएच में कराया था। कृति के सिर में पानी भर गया था। इसके बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे 5 जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराकर इलाज करवा रहे थे। इलाज के क्रम में हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से इलाज का खर्च दो लाख नौ हजार 202 रुपया बिल बनाया गया था। मरीज कृति मुखी के परिजन किसी तरह 93 हजार ही जुटा पाए थे। उन्होंने टीएमएच की कुल राशि को जमा करने के लिए कई लोगों से मदद भी मांगी थी पर हर जगह निराशा ही उन्हें मिली। ऐसे में जब इस समस्या की जानकारी सांसद गीता कोड़ा को हुई तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए टीएमएच प्रबंधन को पत्र लिखकर बाकी कि राशि एक लाख 16 हजार रुपया माफ करवाया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने टीएमएच पहुंचकर कृति मुखी की सेहत की जानकारी भी ली।

chat bot
आपका साथी