जल्द सुधरेगी बिजील व्यवस्था

गोईलकेरा समेत सोनुवा एवं गुदड़ी प्रखंडों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने की दिशा में मंत्री जोबा माझी द्वारा बड़ी पहल की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:15 AM (IST)
जल्द सुधरेगी बिजील व्यवस्था
जल्द सुधरेगी बिजील व्यवस्था

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : गोईलकेरा समेत सोनुवा एवं गुदड़ी प्रखंडों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने की दिशा में मंत्री जोबा माझी द्वारा बड़ी पहल की गई है। इन तीनों प्रखंड क्षेत्रों में लगातार बदतर होती विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की शिकायत के बाद मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा माझी ने चार नए ब्रेकर की व्यवस्था कराई है। उन्होंने विभाग के अधीक्षक अभियंता को जल्द से जल्द सभी फीडर में नए ब्रेकर इंस्टॉल कराने का निर्देश भी दिया है। पिछले सप्ताह झामुमो कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मंत्री जोबा माझी को गोईलकेरा में लगातार बिगड़ती बिजली आपूर्ति व्यवस्था की शिकायत की थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्री जोबा माझी ने जरूरी कदम उठाते हुए नए ब्रेकर लगाने व अन्य विद्युत उपकरणों की व्यवस्था कराई। बिना ब्रेकर के चल रहे फीडर, कहीं भी फॉल्ट होने पर सभी फीडरों में ठप हो जाती है बिजली

गोईलकेरा ग्रिड से सोनुवा, गोईलकेरा और गुदड़ी प्रखंड के गांवों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। ट्रांसमिशन ग्रिड से सप्लाई सब स्टेशनों को बिजली देने की व्यवस्था है। सब स्टेशन में सोनुवा के लिए 33 केवी, समीज, घोड़ाडूबा और गोईलकेरा-टुनिया के लिए 11 केवी का अलग फीडर बनाया गया है। लेकिन इनमें से केवल समीज फीडर में ही ब्रेकर लगा हुआ है। अन्य चार फीडर बिना ब्रेकर के ही चल रहे हैं। पूरे इलाके में किसी भी जगह फॉल्ट होने पर सभी जगह बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। सभी फीडरों में अलग-अलग ब्रेकर रहने पर इस समस्या से निजात मिल सकेगी। सोनुवा के 33 केवी व गोईलकेरा के चार 11 केवी फीडरों में लगेगा ब्रेकर

मंत्री जोबा माझी ने बताया कि सोनुवा के 33 केवी, गोइलकेरा, टुनिया व घोड़ाडूबा के 11 केवी फीडरों के लिए अलग-अलग ब्रेकर लगेगा। ताकि फॉल्ट रहने पर सभी क्षेत्र की बिजली एक साथ नहीं कटेगी। ब्रेकर लगने पर सप्लाई व ट्रांसमिशन ग्रिड के उपकरणों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर के लिए भी अलग ब्रेकर की व्यवस्था कराई गई है। गांवों में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए विभाग को निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी