नोवामुंडी में गिट्टी-बालू के अवैध कोरोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 23 हाइवा जब्त

नोवामुंडी अंचल के सीओ सुनील चंद्र ने शनिवार को खदानों से ओवरलोड गिट्टी लेकर मुख्य सड़क पर जा रहे 23 हाइवा गाड़ी को जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:19 PM (IST)
नोवामुंडी में गिट्टी-बालू के अवैध कोरोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 23 हाइवा जब्त
नोवामुंडी में गिट्टी-बालू के अवैध कोरोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 23 हाइवा जब्त

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी अंचल के सीओ सुनील चंद्र ने शनिवार को खदानों से ओवरलोड गिट्टी लेकर मुख्य सड़क पर जा रहे 23 हाइवा गाड़ी को जब्त किया है। इनमे अवैध रूप से संचालित बालू घाट से चोरी छिपे बालू लदे दो हाइवा भी शामिल है। सीओ सुनील चंद्र ने जब्त किए गये सभी हाइवा को नोवामुंडी थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। उपायुक्त अनन्य मित्तल के दिशा-निर्देश पर सीओ के माध्यम से धर पकड़ अभियान को एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार विभिन्न खदानों से ओवर लोड गिट्टी लेकर मुख्य सड़क से होकर ओडिशा नंबर की हाइवा गाड़ी एक ही चालान के जरिए कई बार ओडिशा जाने और लौटने की सूचना सार्वजनिक हो चुकी थी। अधिकतर हाइवा गाड़ी का झारखंड का परमिट भी नहीं है। फिर भी हाइवा गाड़ी मुख्य सड़क से होकर दौड़ रही थीं। वैतरणी नदी के बालू घाटों से अवैध रूप में बालू भी हाइवा के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में टपाया जा रहा था। जिला कार्यालय से निर्देश आते ही सीओ ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को अपने अंचलकर्मियों को भेजकर गाड़ियों को सड़क किनारे लगाने को कहा। गिट्टी और बालू लदे हाइवा की तस्वीर सबूत के तौर पर ली गई। गाड़ी रोकने की सूचना मिलते ही हाइवा चालक पचायसाई पेट्रोल पंप, तोड़ेतोपा मुख्य सड़क किनारे, बाजार स्थित पेट्रोल पंप और डीवीसी मुख्य चौक समीप ओवरलोड गाड़ियों को रोककर चालक गायब हो गए। हाइवा गाड़ी जब्त होते ही वाहन संचालक दिनभर अंचल कार्यालय के आसपास गाड़ी को फंसने से बचाने के लिए चक्कर लगाते रहे परंतु अधिकारियों के समक्ष उनकी एक नहीं चली। चर्चा है कि इस कारोबार में सफेदपोश नेता भी शामिल हैं जिससे इस कारोबार को बल मिलता रहा है।

chat bot
आपका साथी