श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की खुशी में लगा भंडारा

बड़ाजामदा में बुधवार को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम लला मंदिर शिलान्यास होने की खुशी में एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:53 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की खुशी में लगा भंडारा
श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की खुशी में लगा भंडारा

संसू, नोवामुंडी : बड़ाजामदा में बुधवार को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम लला मंदिर शिलान्यास होने की खुशी में एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा की शुरुआत जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा की ओर से ट्राई साइकिल में सवार होकर पहुंचे एक दिव्यांग को प्रसाद देकर किया गया। बड़ाजामदा में बुधवार को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की खबर पर लोगों के चेहरे पर सुबह से ही खुशी की लहर स्पष्ट रूप से दिख रही थी। श्रीराम भक्तों की नजर अपने-अपने मोबाइल के सोशल मीडिया पर टिकी हुई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए आसन पर बैठे जय श्रीराम के जयघोष के नारे से बड़ाजामदा गूंजने लगा। लॉउडस्पीकर के धुन पर गाने बजाने का दौर शुरू हुआ। बीच सड़क पर पटाखे फोड़े गए। जयघोष के नारे सुनते ही लोग अपने-अपने घरों से निकल कर मुख्य सड़क किनारे आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। इसके बाद राम भक्तों के लिए तैयार की गई भंडारा से प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा आयोजन कर रहे स्थानीय लोगों में गोवर्धन चौरसिया, बसंत गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, हंसराज अग्रवाल, रामलाल गुप्ता, दीपू सुल्तानियां, संदीप गुप्ता, राकेश ठाकुर, शंकर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी