बैंक मित्र से पैसा वापस मिलने से सुमी ने खरीदी साइकिल

एक स्कूली बच्ची के खाते से बैंक मित्र ने 10 हजार रुपये चुपके से निकाल लिए थे। कई दफा वापस मांगने के बाद भी पैसा नहीं मिलने पर बच्ची ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव से शिकायत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:53 PM (IST)
बैंक मित्र से पैसा वापस मिलने से सुमी ने खरीदी साइकिल
बैंक मित्र से पैसा वापस मिलने से सुमी ने खरीदी साइकिल

संवाद सूत्र, कुमारडुंगी : एक स्कूली बच्ची के खाते से बैंक मित्र ने 10 हजार रुपये चुपके से निकाल लिए थे। कई दफा वापस मांगने के बाद भी पैसा नहीं मिलने पर बच्ची ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव से शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक मित्र से बच्ची को पैसा वापस करवा दिया। बच्ची कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईहातु पंचायत के जोजोहातु गांव निवासी सुमी बागे है। वह प्राथमिक विद्यालय जोजोहातु में पांचवी कक्षा पासकर मध्य विद्यालय उलिहातु में छठी कक्षा में दाखिला लिया है। विद्यालय उसके घर से डेढ़ किलोमीटर दूर है। इसलिए साइकिल खरीदने के लिए मम्मी-पापा ने काम कर उसके खाते में अलग-अलग कर 14,217 रुपये जमा कराए थे, पर 15 अप्रैल को टियापोसी के बैंक मित्र ने पैसा चेक करने का बहाना कर खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए थे। पैसा वापस करने के बाद सुमी ने सोमवार को साइकिल खरीद लिया है।

chat bot
आपका साथी