LOk Sabha Polls : सराकरी स्कूलों में बन रही बायोमैट्रिक हाजिरी पर रोक

Lok Sabha Polls 2019. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के स्कूलों में बन रही बायोमैट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:37 PM (IST)
LOk Sabha Polls : सराकरी स्कूलों में बन रही बायोमैट्रिक हाजिरी पर रोक
LOk Sabha Polls : सराकरी स्कूलों में बन रही बायोमैट्रिक हाजिरी पर रोक
सरायकेला, जागरण संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के स्कूलों में बन रही बायोमैट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।

बताया गया कि बायोमैट्रिक हाजिरी बनने वाली टैब में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का संदेश प्रासरित होता है जिसके कारण उपायुक्त छवि रंजन ने आदेश जारी करते हुए डीईओ,बीईईओ व बीपीओ को ई विद्या वाहिनी योजना के तहत वितरित सभी टैब को जमा करने का निर्देश दिया है। टैब में सुधार के बाद बायोमैट्रिक एटेंडेस चालू होगा। तब तक हाजिरी समेत सभी कार्य मेन्यूली करने का निर्देश दिया गया है। आदर्श आचार संहिता के तहत टैब से मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित होना आचार संहिता का उल्लंघन है इसलिए बायोमैट्रिक अटेंडेस,मध्याह्न भोजन,ज्ञान सेतु समेत अन्य सभी मॉनीटरिंग कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी