सेल गुवा रानीचुआं माइंस में लगाए दो हजार बांस के पौधे

सेल गुवा प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक (खान) विपिन कुमार गिरी के निर्देशानुसार सहायक महाप्रबंधक डॉ. टीसी आनंद व अन्य सेल एनवायरनमेंट एंड लीज पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान चलाकर रानीचुआं माइंस के वेस्ट डंप एवं ओटी हील में 2000 बांस के तीन से चार फीट ऊंचाई के पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:19 PM (IST)
सेल गुवा रानीचुआं माइंस में लगाए दो हजार बांस के पौधे
सेल गुवा रानीचुआं माइंस में लगाए दो हजार बांस के पौधे

संसू, गुवा : सेल गुवा प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक (खान) विपिन कुमार गिरी के निर्देशानुसार सहायक महाप्रबंधक डॉ. टीसी आनंद व अन्य सेल एनवायरनमेंट एंड लीज पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान चलाकर रानीचुआं माइंस के वेस्ट डंप एवं ओटी हील में 2000 बांस के तीन से चार फीट ऊंचाई के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर गिरी ने कहा कि लगाए गए बांस के पौधों से पर्यावरण की शुद्धि होगी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ जलवायु के साथ-साथ अच्छा परिवेश स्वाभाविक रूप से मिल पाएगा। पर्यावरण एवं वन विभाग स्वीकृति प्राप्त रानीचुआं माइंस के वेस्ट डंप के बहाव को रोकने की प्रक्रिया में चल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में 300 किलोग्राम लोकल घास एवं अन्य 200 पेड़ लगाने की सेल प्रबंधन की योजना है।

chat bot
आपका साथी