बड़बिल में डेंगू, मलेरिया और कोरोना से निपटने को जागरूकता अभियान शुरू

चार साल पूर्व बड़बिल जोड़ा बोलानी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू जैसी महामारी की चपेट में आने के बाद से प्रत्येक वर्ष बारिश ऋतु के आगमन से पहले डेंगू मलेरिया जैसे रोग से निपटने के लिए योजनाबद्ध रूप से अभियान चलाने के क्रम में बुधवार सुबह बड़बिल नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 13 और 14 डर्बी चौक से जागरूकता सह सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:13 AM (IST)
बड़बिल में डेंगू, मलेरिया और कोरोना से निपटने को जागरूकता अभियान शुरू
बड़बिल में डेंगू, मलेरिया और कोरोना से निपटने को जागरूकता अभियान शुरू

संवाद सूत्र, बड़बिल : चार साल पूर्व बड़बिल, जोड़ा, बोलानी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू जैसी महामारी की चपेट में आने के बाद से प्रत्येक वर्ष बारिश ऋतु के आगमन से पहले डेंगू, मलेरिया जैसे रोग से निपटने के लिए योजनाबद्ध रूप से अभियान चलाने के क्रम में बुधवार सुबह बड़बिल नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 13 और 14 डर्बी चौक से जागरूकता सह सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। आर्या फाउंडेशन की ओर से प्रायोजित व राणा सैनिटेशन द्वारा संचालित अभियान का शुभारंभ बड़बिल नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी अभिषेक पंडा ने आर्या आयरन एंड स्टील कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रवेश पांडेय, सहायक महाप्रबंधक प्रद्युमन विद्याधर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष लावन्यावती साहू, संजीव कुमार राणा की उपस्थिति में किया। अभियान के दौरान विभिन्न वार्डों में सफाई, एंटी लार्वा स्प्रे, स्मोक फॉगिग, आगामी दिनों में किया जाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंपनी के अधिकारी विभूति भूषण मोहंती, मनोज कुमार महंतो, उपांत समन्वय समिति की पुष्पा आपट, जेमा महाकुड़, मीना बेहेरा सहित राणा सैनिटेशन के कर्मी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी