चाईबासा पहुंचा श्री श्याम आराधना रथ, भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

श्री श्याम आराधना रथ (अखंड ज्योति यात्रा) जो कि राजस्थान के खाटू धाम से भारत भ्रमण में निकलने के बाद गुरुवार की देर शाम चाईबासा पहुंचने पर भक्तों ने सरायकेला मोड़ पर भव्य स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:53 PM (IST)
चाईबासा पहुंचा श्री श्याम आराधना रथ, भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा
चाईबासा पहुंचा श्री श्याम आराधना रथ, भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : श्री श्याम आराधना रथ (अखंड ज्योति यात्रा) जो कि राजस्थान के खाटू धाम से भारत भ्रमण में निकलने के बाद गुरुवार की देर शाम चाईबासा पहुंचने पर भक्तों ने सरायकेला मोड़ पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद भक्त आगे-आगे मोटरसाइकिल से चले रहे थे और खाटू वाले श्याम की जय हो, जय हो के नारे रास्ते भर लगा रहे थे। रथ जैसे ही जैन पेट्रोल पंप के तिराहे पर पहुंचा तो पहले से भक्त स्वागत के लिए खड़े थे। महिला-पुरुष भक्तों ने रथ की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। यहां से चलने के बाद सीधे अमलाटोला स्थित श्री ठाकुरबाड़ी श्याम मंदिर पहुंचा। यहां पर भी भक्तों ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात श्री श्याम प्रचार मंडल एवं सहयोगी संस्था श्री श्याम परिवार एवं युवा मित्र मंडल की ओर से शहर भ्रमण के लिए निशान शोभायात्रा निकाली गई। निशान शोभायात्रा अमलाटोला श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकलकर रेलवे स्टेशन रोड, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, सदर बाजार रोड होते हुए कोर्ट रोड से सीधे ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचा। श्री श्याम आराधना रथ का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। श्री ठाकुरबाड़ी श्याम मंदिर में जयपुर से आए श्याम भक्त भजन गायक कुमार गिरिराज शरण, विष्णु बावरा, महेश परमार व चाईबासा के श्याम भक्त सतीश करनानी ने भजनों से खाटू वाले श्याम बाबा को रिझाया जाएगा और भक्तों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम प्रचार मंडल के संस्थापक हरि श्यामपुरिया, अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सचिव दिलीप अग्रवाल, अनिल मुरारका, रमेश खिरवाल, आलोक कुमार जैन, सज्जन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, श्रवण पाड़िया, गौरी शंकर चिरानियां सहित श्याम परिवार एवं युवा मित्र मंडल के सभी श्याम भक्त शामिल थे।

chat bot
आपका साथी