पोसैता में रेलकर्मी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

पोसैता स्टेशन के पास पिछले दिनों रेलकर्मी की हुई हत्या मामले का मनोहरपुर पुलिस ने उछ्वेदन कर लिया। रेलकर्मी गैंगमैन उमेश कच्छप का हत्यारा आरोपी गनमोर गांव के बंग्लाटोला निवासी बिरसा तिर्की को मनोहरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 08:21 PM (IST)
पोसैता में रेलकर्मी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार,  गया जेल
पोसैता में रेलकर्मी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : पोसैता स्टेशन के पास पिछले दिनों रेलकर्मी की हुई हत्या मामले का मनोहरपुर पुलिस ने उछ्वेदन कर लिया। रेलकर्मी गैंगमैन उमेश कच्छप का हत्यारा आरोपी गनमोर गांव के बंग्लाटोला निवासी बिरसा तिर्की को मनोहरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में उपयोग किया गया साबल को भी आरोपी के निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। बिरसा तिर्की की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी बिरसा का गांव की महिलाओं के साथ-साथ उमेश के रिश्तेदार के साथ अवैध सम्बन्ध में उमेश कच्छप का बाधक बनाना उसका हत्या का कारण बना। उमेश अपने रिश्तेदार के साथ बिरसा का अवैध रिश्ते का विरोध करने के कारण बीते 4 और 5 अक्टूबर की देर शाम बिरसा व उमेश के बीच झगड़ा भी हुआ था। उसके बाद मौका देख रात में बिरसा ने पीछा कर साबल से वार कर उमेश कच्छप की हत्या कर दिया। उसके शव को रेल लाइन किनारे फेंक दिया था। ज्ञात हो कि बीते 5 अक्टूबर की रात उमेश की हत्या हुई थी। 6 अक्टूबर को पोसैता स्टेशन के पास रेल लाइन किनारे से पुलिस को उमेश कच्छप का शव मिला था। आरोपी बिरसा तिर्की दूर के रिश्ते में मृतक रेलकर्मी उमेश का भाई लगता था। रेलकर्मी के हत्या का उछ्वेदन की जानकारी मनोहरपुर डीएसपी दाऊद किड़ो ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि रेलकर्मी की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल गठित कर हत्यारोपी बिरसा तिर्की को शनिवार को गनमोर गांव से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके निशानदेही पर वो साबल भी बरामद कर लिया गया जिससे बिरसा ने उमेश की हत्या की थी। मृतक की चाची से आरोपी बिरसा तिर्की का नाजायज सम्बन्ध था। जिसका उमेश विरोध करता था। जिसके चलते आरोपी ने उमेश कच्छप की हत्या कर दी थी।

chat bot
आपका साथी