कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिले में अलर्ट, आज से चलेगी विशेष टेस्ट ड्राइव

कोरोना वायरस के दूसरे चरण को देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम में भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रभारी सिविल सर्जन डाक्टर ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:09 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिले में अलर्ट, आज से चलेगी विशेष टेस्ट ड्राइव
कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिले में अलर्ट, आज से चलेगी विशेष टेस्ट ड्राइव

जागरण संवाददाता, चाईबासा : कोरोना वायरस के दूसरे चरण को देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम में भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रभारी सिविल सर्जन डाक्टर ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर विभाग अलर्ट पर है। अधिक से अधिक लोगों की जांच की जाएगी। इसमें लोगों के सहयोग बेहद जरूरी हैं। ट्रूनेट व आरटीपीसीआर जांच तेज करने के निर्देश सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिए गए हैं। जिले का लक्ष्य हर दिन 1000 आरटीपीसीआर व 300 ट्रूनेट जांच करने का है। इसी हिसाब से सभी प्रखंडों को लक्ष्य दिया गया है।

बाहर से आने वाले नहीं छुपाएं जानकारी

स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों से अपील की है जो बाहर से चाईबासा आ रहे हैं और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील की गई है कि आने की जानकारी विभाग को मुहैया कराएं ताकि जिले में संक्रमण के बढ़ते स्तर को कम किया जाए। छठ पर्व के बाद अब संक्रमण की आशंका है। ऊपर से ठंड का भी प्रकोप तेजी से बढ़ा है। यह भी संक्रमण का एक बड़ा कारण हो सकता है।

जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 के आसपास

जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 30 रह गई है। पिछले 15 दिन में यह संख्या काफी तेजी से घटी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन किसी भी तरह से कोताही बरतना नहीं चाह रहा है। यही कारण है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच शुरू की जा रही है। प्रखंडवार कोरोना जांच का लक्ष्य

प्रखंड का नाम - ट्रनेट जांच व लक्ष्य - आरटी-पीसीआर जांच

सदर चाईबासा 30 100

चक्रधरपुर 25 85

गोइलकेरा 15 55

मनोहरपुर 25 85

बंदगांव 15 55

खूंटपानी 15 55

झींकपानी 15 60

तांतनगर 15 55

मंझारी 15 55

कुमारडुंगी 25 60

मझगांव 15 55

जगन्नाथपुर 25 80

बड़ाजामदा 25 85

टोंटो 15 55

सोनुवा 25 60

chat bot
आपका साथी