अचानक तेज हवा से उखड़ा वर्षों पुराना पीपल वृक्ष, कोई हताहत नहीं

मौसम के अचानक बदलते तेवर के बाद गुरुवार शाम लगभग पांच बजे जोड़ा बड़बिल एवं पूरे क्षेत्र में काले घने बादलों के साथ तेज हवा चली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:05 PM (IST)
अचानक तेज हवा से उखड़ा वर्षों पुराना पीपल वृक्ष, कोई हताहत नहीं
अचानक तेज हवा से उखड़ा वर्षों पुराना पीपल वृक्ष, कोई हताहत नहीं

संवाद सूत्र, बड़बिल : मौसम के अचानक बदलते तेवर के बाद गुरुवार शाम लगभग पांच बजे, जोड़ा, बड़बिल एवं पूरे क्षेत्र में काले घने बादलों के साथ तेज हवा चली। इससे जोड़ा नगर के मख्य मार्ग, भारतीय स्टेट बैंक के बगल और हनुमान मंदिर के पीछे स्थित वर्षों पुराना पीपल का वृक्ष जड़ सहित उखड़ गया जिससे वृक्ष की ऊंची और लंबी टहनी सड़क पर फैल गई। विशालकाय वृक्ष के गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना मिली है जबकि बिजली की तारें और खंबे क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। इस कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।

chat bot
आपका साथी