ट्रेलर-डंपर के बीच भीषण टक्कर, ट्रेलर चालक की मौत

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 75 ई अंतर्गत चाईबासा-झींकपानी मुख्य सड़क पर ट्रेलर व डंपर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में ट्रेलर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:25 PM (IST)
ट्रेलर-डंपर के बीच भीषण टक्कर, ट्रेलर चालक की मौत
ट्रेलर-डंपर के बीच भीषण टक्कर, ट्रेलर चालक की मौत

जागरण संवाददाता, चाईबासा : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 75 ई अंतर्गत चाईबासा-झींकपानी मुख्य सड़क पर ट्रेलर व डंपर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में ट्रेलर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर होने के बाद ट्रेलर चालक को मृत देख डर से डंपर चालक टूटी फूटी गाड़ी लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। घटना झींकपानी थाना क्षेत्र के माटागुटू रेलवे फाटक के पास घटी है। मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर पहले गाड़ी मालिक प्रेम यादव के 6-7 ट्रेलर लौहअयस्क को जमशेदपुर ले जाने के लिए बड़ाजामदा स्थित बोकना प्लांट आए थे। वहां आयरन की व्यवस्था नहीं होने के कारण 5 खाली ट्रेलर मंगलवार की रात जमशेदपुर के लिए निकल गए। साथियों के जाने के बाद बुधवार की रात बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत हुसैना गांव का निवासी 37 वर्षीय कौशल किशोर ¨सह अपना खाली ट्रेलर लेकर वापस जमशेदपुर जा रहा था। इसी दौरान झींकपानी थाना क्षेत्र के माटागुटू में रात के लगभग 12 बजे चाईबासा की तरफ से बड़ाजामदा की ओर जा रहा मिट्टी लदे डंपर के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की डंपर ट्रेलर को करीब 5 फिट पीछे घसीटते हुए ले गया। टक्कर से ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से दब गया। ट्रेलर का स्टेयरिंग चालक कौशल के पेट में पूरी तरह से दब गया था। टक्कर से डंपर का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक कौशल को मृत देख डंपर चालक अपनी गाड़ी निकालकर घटना स्थल से फरार हो गया। माटागुटू के ग्रामीण जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे व एंबुलेंस बुलाकर मृत को चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। गुरुवार के दिन शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृत कौशल किशोर सिह करीब 18 वर्षों से चालक का काम करता रहा है। वह अपनी पत्नी साधना सिह व दो बच्चे बेटा सक्षम सिह (10) व बेटी श्री ¨सह के साथ जमशेदपुर के आनंद नगर नामदा बस्ती में भाड़े का कमरा लेकर रह रहा था। छह माह पूर्व से वह प्रेम यादव की गाड़ी मे चालक का काम कर रहा था।

chat bot
आपका साथी