फरवरी माह से नहीं मिला आंगनबाड़ी में पोषाहार

झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सदर अस्पताल परिसर में जिलाध्यक्ष अनिता बिरुवा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:30 AM (IST)
फरवरी माह से नहीं मिला आंगनबाड़ी में पोषाहार
फरवरी माह से नहीं मिला आंगनबाड़ी में पोषाहार

संवाद सहयोगी, चाईबासा : झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सदर अस्पताल परिसर में जिलाध्यक्ष अनिता बिरुवा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष अनिता ने कहा कि झारखंड सरकार ने 2018 में ही आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को गर्मी की छूट्टी के लिए 15-15 दिन का समय दिया है। इसलिए 16 मई से 30 मई तक सेविका और एक जून से 16 जून तक सहायिका गर्मी की छूट्टी पर रहेगी। लेकिन जगन्नाथपुर प्रखंड में सरकार के आदेश की खुली अवहेलना की जा रही है। क्योंकि वहां पर किसी को भी छुट्टी नहीं दी जा रही है। इस संबंध में उपायुक्त से शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी पदाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण में एक दिन भी गायब रहने वाली सेविका-सहायिका का 15 दिन का वेतन काट लिया जाता है जो सरासर गलत है। इसपर भी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगी कि इस प्रकार गैर जिम्मेदार आदेश को हटाया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषाहार के लिए स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों के लिए चावल नहीं है। जनवरी माह तक ही चावल मिला जबकि पैकेट पोषाहार फरवरी माह का ही मिला था। इसके बाद से बंद है, ऐसे में बच्चों को उचित पोषाहार किस प्रकार दिया जाएगा। साथ ही कर्मचारी महासंघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन नौ व 10 जून को रखा गया है, जिसमें जिले से 20 सेविका-सहायिका सम्मेलन में भाग लेंगे। इस मौके पर नीलिमा पुरती, बिदु रजक, पंचमी तियू, कांता गुडिया, यमुना चातार, उर्मिला पिगुवा, झूमा मिस्त्रा, आरती पुरती, सुसाना बारी, जयंती तामसोय, बासमती चाम्पिया, सुमित्रा बिरुवा, बिरासमनी पुरती, कुंती देवी, अर्चना महतो, बसमती देवी, निताई चंद्र चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी