हाइवा व बड़े वाहनों से परिवहन के विरोध में उतरे आक्रोशित डंपर मालिक

क्योंझर जिले के जोड़ा खनिज अंचल अंतर्गत जोड़ा बांसपानी जुरूडीह कालीमाटी आदि क्षेत्र में वर्षो से डंपर के जरिए विभिन्न रेलवे साइडिग में अयस्क परिवहन कर अपने और परिवार का पालन पोषण कर रहे लोगों पर एक बार फिर गाज गिरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:58 PM (IST)
हाइवा व बड़े वाहनों से परिवहन के विरोध में उतरे आक्रोशित डंपर मालिक
हाइवा व बड़े वाहनों से परिवहन के विरोध में उतरे आक्रोशित डंपर मालिक

संवाद सूत्र, बड़बिल : क्योंझर जिले के जोड़ा खनिज अंचल अंतर्गत जोड़ा, बांसपानी, जुरूडीह, कालीमाटी आदि क्षेत्र में वर्षो से डंपर के जरिए विभिन्न रेलवे साइडिग में अयस्क परिवहन कर अपने और परिवार का पालन पोषण कर रहे लोगों पर एक बार फिर गाज गिरी है। बुधवार शाम ऐसी ही एक घटना बांसपानी और जुरूडीह रेलवे साइडिग में देखी गई। गुआली स्थित जेएसडब्ल्यू खान से हाइवा वाहनों से बांसपानी और जुरूडीह रेलवे साइडिग में अयस्क परिवहन से स्थानीय सैकड़ों डंपर मालिकों के बीच असंतोष देखा गया। किसी बड़ी घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने छह प्लाटून फोर्स मौके पर नियोजित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़बिल एसडीपीओ सत्य प्रकाश भुईयां, जोड़ा थाना प्रभारी रायसेन मुर्मू, बामेबारी थाना अधिकारी अमिताभ दास ने घटनास्थल पहुंच उत्तेजित डंपर मालिकों, जोड़ा ट्रक मालिक संघ के सदस्यों से बातचीत करते हुए आगामी तीन दिनों के लिए बड़े वाहनों पर रोक लगाने और आगामी दिनों में एक बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया। जोड़ा स्थित ट्रक मालिक संघ माइनिग एरिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष चतुर्भुज पोलाई ने कहा है कि संघ में चार हजार पांच सौ डंपर मालिक पंजीकृत हैं और क्षेत्र के विभिन्न खानों से विभिन्न रेलवे साइडिग में अयस्क परिवहन करते हैं। बड़े वाहनों को नियोजित कर अकारण डंपर मालिकों को परेशान किया जा रहा है और न ही कंपनी के प्रतिनिधि उक्त विषय पर संघ के साथ कोई बातचीत की है।

chat bot
आपका साथी