वेदांता स्टील 2.25 करोड़ से 150 आंगनबाड़ी को बनायेगी मॉडल

पश्चिम ¨सहभूम के नौनिहालों के दिन फिरने वाले हैं। क्योंकि अब आंगनबाड़ी केन्द्र में हर वह सुविधा मिलने वाली है जो एक स्तरीय इंग्लिश मीडियम प्ले स्कूल के बच्चों को मिलती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:13 PM (IST)
वेदांता स्टील 2.25 करोड़ से 150 आंगनबाड़ी को बनायेगी मॉडल
वेदांता स्टील 2.25 करोड़ से 150 आंगनबाड़ी को बनायेगी मॉडल

संवाद सहोगी, चाईबासा : पश्चिम ¨सहभूम के नौनिहालों के दिन फिरने वाले हैं। क्योंकि अब आंगनबाड़ी केन्द्र में हर वह सुविधा मिलने वाली है जो एक स्तरीय इंग्लिश मीडियम प्ले स्कूल के बच्चों को मिलती है। उसमें ड्रेस, बेहतर खेलने की सुविधा, चकाचक भवन समेत अन्य। यह प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया गया जिसमें वेदांता स्टील की ओर से सीएसआर के तहत पश्चिम ¨सहभूम के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के 150 आंगनबाड़ी केन्द्र को मॉडल रूप दिया जाएगा। इसके लिए वेदांता स्टील 2 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च करने जा रही है। इसको लेकर मंगलवार को समाहरणालय में वेदांता स्टील व सरकार की ओर से जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने ओएमयू पर हस्ताक्षर किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी राजकमल ने कहा कि एक बेहतर शुरुआत आज किया जा रहा है। जिसमें जिला के नौनिहालों को बेहतर सुविधा आंगनबाड़ी से ही मिलने लगेगी। वेदांता स्टील की ओर से मनोहरपुर में बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है। इसी के तहत अभी कंपनी ने कार्य शुरू भी नहीं किया है लेकिन सीएसआर के तहत अपने सामाजिक कार्य को शुरू कर रहे हैं। वहीं वेदांता के प्रोजेक्ट डायरेक्टर फ्रेंको मोरिश ने कहा कि कंपनी की ओर से यह छोटी सी शुरुआत है। आगे जब प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा तो यहां के लोगों को काफी फायदा होगा। मौके पर डीडीसी आदित्य रंजन, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, वेदांता के व्यापार एजीएम अशुतोष गुड़, फाइनेंस एजीएम राधो तारे समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी