अच्छी फसल व गांव की सुख-समृद्धि के लिए 14 को होगी सामाजिक पूजा : दिउरी

आमाडिया और बिंदीसाई गांव में रविवार को क्षेत्र के दिऊरियों ने ग्रामीण मुंडा रामचंद्र चातोम्बा की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामाजिक बैठक की। इसमें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला संयोजक गलाय चातोम्बा मुख्य रूप में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:15 PM (IST)
अच्छी फसल व गांव की सुख-समृद्धि के लिए 14 को होगी सामाजिक पूजा : दिउरी
अच्छी फसल व गांव की सुख-समृद्धि के लिए 14 को होगी सामाजिक पूजा : दिउरी

संसू, जगन्नाथपुर : आमाडिया और बिंदीसाई गांव में रविवार को क्षेत्र के दिऊरियों ने ग्रामीण मुंडा रामचंद्र चातोम्बा की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामाजिक बैठक की। इसमें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला संयोजक गलाय चातोम्बा मुख्य रूप में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा समाज के हर सुख और दुख के कार्यों में सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें। गांव में हमेशा शांति विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देना चाहिए। गांव के सर्वांगीण विकास गांव के लिए समाज की जागरूकता अहम है। उन्होंने कहा सरकार की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजना को धरातल में पहुंचाने के लिए लोगों की सहभागिता जरूरी है। आदिवासियों के अस्तित्व, परंपरा, सांस्कृतिक सुरक्षा कवच के लिए सारना कोड की जरूरत है। वहीं इस कोरोना महामारी में लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। बुजुर्गो को घर से न निकलने दें। लॉकडाउन की अवधि में बच्चों की पढ़ाई में विशेष ध्यान देने की जरूरत अभिभावकों में होनी चाहिए। मौके में मुख्य दियुरी हरिश चातोम्बा ने कहा है कि अच्छी फसल व सुख-समृद्धि के लिए 14 अगस्त को देशाऊली पूजा करना है। बैठक में पुत्कर चातोंबा, कृष्णा चातोंबा, घनश्याम चातोंबा, राम चातोंबा, सामु चातोंबा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी