पुलिस मुठभेड़ के बाद दिनेश गोप दस्ता का एक नक्सली गिरफ्तार

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन टीम ने नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद एक नक्सली को गिरफ्तार करते हुए हथियार जिंदा कारतूस समेत अन्य बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:38 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ के बाद दिनेश गोप दस्ता का एक नक्सली गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ के बाद दिनेश गोप दस्ता का एक नक्सली गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन टीम ने नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद एक नक्सली को गिरफ्तार करते हुए हथियार, जिंदा कारतूस समेत अन्य बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिडा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना के सिदुरीबेड़ा गांव के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित पीएलएफआइ संगठन के दिनेश गोप व जीदन गुड़िया का दस्ता उस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। सूचना के आधार पर जिला पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रही थी। इसी बीच सिदुरीबेड़ा गांव के जंगल के पास प्रतिबंधित पीएलएफआइ संगठन के दिनेश गोप व जीदन गुड़िया के दस्ते से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख सभी घने जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए। मुठभेड़ बंद होने के बाद चलाए गए सर्च अभियान में हथियार, जिंदा कारतूस, पीएलएफआइ वर्दी समेत अन्य समान बरामद हुआ। वहीं एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम मसकलन सिरुम सिदुरीबेड़ा गांव बताया। उसने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के हार्डकोर पीएलएफआइ दिनेश गोप एवं जीदन गुड़िया के दस्ते के लिए लेवी वसूलने, खाद्यान्न सप्लाई समेत अन्य कार्य में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बंदगांव थाना में मामला दर्ज कर मसकलन सिरुम को जेल भेज दिया गया। एसपी ने कहा कि नक्सली दिनेश गोप व जीदन गुडि़या दस्ते के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे उन्हें छुपने की जगह नहीं मिल रही है। अभियान को और तेज कर नक्सलियों का क्षेत्र से सफाया किया जाएगा। गिरफ्तारी टीम में सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट विकास सिंह, चक्रधरपुर थाना के धनंजय कुमार सिंह, अवनीश यादव समेत जिला पुलिस व सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान शामिल थे।

सर्च अभियान में जब्त हथियार

- एक 9 एमएम देशी लोडेड पिस्टल

- एक मैगजीन 9 एमएम देशी लोडेड

- चार जिदा कारतूस - एक मोबाइल सिम व चार्जर, चार पीएलएफआइ पर्चा व अन्य सामान।

chat bot
आपका साथी