दुकानदारों के निर्णय पर कुमारडुंगी में लगा 72 घंटे का शटडाउन

कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही लोगों में भय उत्पन्न हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:25 PM (IST)
दुकानदारों के निर्णय पर कुमारडुंगी में लगा 72 घंटे का शटडाउन
दुकानदारों के निर्णय पर कुमारडुंगी में लगा 72 घंटे का शटडाउन

संसू, कुमारडुंगी : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही लोगों में भय उत्पन्न हो गया है। लोगों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। कुमारडुंगी मुख्य चौक के दुकानदारों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को रोकने के लिए बुधवार से 72 घंटे तक शटडाउन करने का निर्णय लिया है। शटडाउन का असर कुमारडुंगी मुख्य चौक व आसपास के क्षेत्र मे रहेगा। कुमारडुंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने कुमारडुंगी गांव के लगी मोहल्ले, बैंक परिसर, थाना व प्रखंड कार्यालय परिसर को सैनिटाइजर करवाया। लोगों ने बताया कि बिना आदेश के ही कुमारडुंगी चौक में शुरू पोद्दार अपना होटल खोलकर चला रहा था। लोगों को बैठाकर नाश्ता देता था। होटल में थाना के जवान प्रत्येक दिन चाय पीने जाते थे। बीडीओ ने होटल मालिक को फटकार लगाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी