नवयुवक संघ केरा के शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रह

-पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड व सीएमएस ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:54 PM (IST)
नवयुवक संघ केरा के शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रह
नवयुवक संघ केरा के शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रह

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मशिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक शशिभूषण सामड द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा ठाकुर लक्ष्मी नारायण सिंहदेव, विश्वजीत भट्टाचार्य एवं संज्ञा बल्लभ त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सामड ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में सुमिता होता फाउण्डेशन द्वारा ग्रामीण युवाओं को जागरूक करने तथा रक्तदान शिविर आयोजन किया जा रहा। जिससे क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पताल के सीएमएस डाक्टर एसके मिश्रा भी पहुंच कर लक्ष्मी नारायण ठाकुर, विश्वजीत भट्टाचार्य एवं संज्ञा बल्लभ त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए भविष्य में समाजसेवा के कार्य को जारी रखने की अपील की। सीएमएस ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति युवाओं का रूची देखकर बहुत खुशी हुई। सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता ने कहा केरा क्षेत्र में कई वर्ष से लोगों को निश्शुल्क चिकित्सा सेवा एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सदर अस्पताल चाईबासा की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी अभिजीत भट्टाचार्य, कामाख्या साहु, दीपक त्रिपाठी, बलराम साहू, दीपक सिंह देव, अंशु सिंह देव, इंदीवर सिंह देव, प्रभुराज साहू, पंकज प्रधान, दिनेश नंदा, दुर्योधन प्रधान, निराकर केराई, राजू साहू, सौरभ साहू, नीलमाधव मोदक, जितेन सहर, निपुण साहू, बसु साहू, सागर मोदक, सपन मोदक, तापस मोदक, रूपराज दास, संजय मोदक, सागर रावत, सोमनाथ षांड़गी, पीयूष साहू, मंगल साहू, कमल साहू, महेश मोहंती, इस्पात नायक, विमल साहू, प्रमोद प्रधान, वरुण प्रधान, आशीष रावत, सदानंद पति, सुनील मंडल, दुर्गा मंडल, प्रवीण मंडल, नरेश नंदा, बाबू साहू का योगदान रहा है।

chat bot
आपका साथी